scriptTrust in Ayurveda : आयुर्वेद में बढ़ा भारतीयों का विश्वास, लाइफ स्टाइल में शामिल हर्बल प्रोडक्ट | Trust in Ayurveda: Indians' trust in Ayurveda increased, herbal products included in lifestyle | Patrika News
जबलपुर

Trust in Ayurveda : आयुर्वेद में बढ़ा भारतीयों का विश्वास, लाइफ स्टाइल में शामिल हर्बल प्रोडक्ट

पहले जहां आयुर्वेद का इलाज लोगों के लिए मध्यम होता था, अब यह तुरंत असरदायक फार्म में भी मिल रही है। आयुर्वेद के प्रति लोगों में भरोसा बढ़ाने के लिए ही धनतेरस पर आयुर्वेद दिवस मनाया जाता है। भगवान धन्वंतरि को आयुर्वेद का जनक कहा जाता है, इसलिए मेडिकल प्रोफेशन में इस दिन को खास तरह से मनाया जाता है।

जबलपुरOct 29, 2024 / 12:55 pm

Lalit kostha

9 Miraculous Things Called "Amrit" in Ayurveda

9 Miraculous Things Called “Amrit” in Ayurveda

Trust in Ayurveda : ऋषि-मुनियों के जमाने से ही आयुर्वेद सेहत संवार रहा है। छोटी से लेकर बड़ी बीमारी में आयुर्वेद मददगार साबित हो रहा है। कोरोना काल के बाद से लोगों में आयुर्वेद के प्रति भरोसा बढ़ा है। वहीं वायरल फीवर से बचाव से लेकर गंभीर बीमारी तक में आयुर्वेद मददगार साबित हो रहा है। पहले जहां आयुर्वेद का इलाज लोगों के लिए मध्यम होता था, अब यह तुरंत असरदायक फार्म में भी मिल रही है। आयुर्वेद के प्रति लोगों में भरोसा बढ़ाने के लिए ही धनतेरस पर आयुर्वेद दिवस मनाया जाता है। भगवान धन्वंतरि को आयुर्वेद का जनक कहा जाता है, इसलिए मेडिकल प्रोफेशन में इस दिन को खास तरह से मनाया जाता है।

Trust in Ayurveda धनतेरस व धन्वंतरि दिवस आज, बीमारियों के इलाज व बचाव के लिए लोग चुन रहे आयुर्वेद उत्पाद

Trust in Ayurveda
Trust in Ayurveda

Trust in Ayurveda : ऐसे करती हैं फायदा

●बेहतर इयून सिस्टम
●डाइजेशन सिस्टम
●वेट लॉस
●एंटी एजिंग
●डाइबिटीज
●हार्ट
●कोलेस्ट्रॉल
●थायराइड

Trust in Ayurveda : इनमें आयुर्वेद

●स्किन केयर
●बॉडी डिटॉक्स
●फूड आइटस
●मेकअप प्रोडक्ट

Trust in Ayurveda : सेहत की नेमत संवारने आयुर्वेद पर बढ़ा भरोसा

Trust in Ayurveda

Trust in Ayurveda : इनका कर रहे उपयोग

गुड़, तुलसी, गिलोय, काली मिर्च, इलायची, लौंग, सौंठ, अदरक, गाय का घी, जड़ी-बूटियां

Trust in Ayurveda : इम्यून करता गुड़ का काढ़ा

बारिश और सर्दियों में काढ़ा लोगों की जीवनशैली में अब शामिल हो गया है। अब बाजार में रेडीमेड काढ़े मिक्स के पैक भी मिलते हैं जिससे लोग जरूरत और टेस्ट के अकॉर्डिंग काढ़े का इस्तेमाल कर रहे हैं।
Trust in Ayurveda
Trust in Ayurveda

Trust in Ayurveda : तुलसी-कालीमिर्च की चाय

कोलेस्ट्रॉल, हार्ट डिसीज और अन्य बीमारियों में चाय की मनाही होने के बाद लोग दिन की शुरुआत तुलसी, काली मिर्च और अदरक की चाय से कर रहे हैं। वहीं वायरल से बचाव के लिए विटामिन सी की मात्रा के लिए जिंजर-लेमन टी भी रूटीन में शामिल हो गया है।

#अमेरिकी चुनाव में अब तक

Hindi News / Jabalpur / Trust in Ayurveda : आयुर्वेद में बढ़ा भारतीयों का विश्वास, लाइफ स्टाइल में शामिल हर्बल प्रोडक्ट

ट्रेंडिंग वीडियो