scriptरानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर जनजातीय मंत्री का बड़ा ऐलान, हर परीक्षा की तैयारी होगी आसान, जानें प्लान | Tribal minister Kunwar Vijay Shah announcement on Rani Durgavati Balidan diwas for examnees | Patrika News
जबलपुर

रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर जनजातीय मंत्री का बड़ा ऐलान, हर परीक्षा की तैयारी होगी आसान, जानें प्लान

Rani Durgavati Balidan diwas : जनजातीय कार्य मंत्री कुंवर विजय शाह ने कहा कि, रानी दुर्गावती के नाम पर प्रशिक्षण केंद्र बनाए जाएंगे। प्रदेश के 89 ब्लॉक में रानी दुर्गावती के नाम पर प्रशिक्षण केंद्र बनेंगे।

जबलपुरJun 24, 2024 / 02:53 pm

Faiz

durgawati balidan diwas
Rani Durgavati Balidan diwas : रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर जनजातीय कार्य मंत्री कुंवर विजय शाह का बड़ा बयान सामने आया है। कहा कि- रानी दुर्गावती के नाम पर प्रशिक्षण केंद्र बनाए जाएंगे। मध्य प्रदेश के 89 ब्लॉक में रानी दुर्गावती के नाम पर प्रशिक्षण केंद्र बनेंगे। बता दें कि, वीरांगना रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर सोमवार 24 जून को जबलपुर में भव्य कार्यक्रम हुआ। इस कार्यक्रम में शामिल होने जनजातीय कार्य मंत्री कुंवर विजय शाह और मुख्यमंत्री मोहन यादव जबलपुर पहुंचे है।
प्रशिक्षण केंद्र बनने के बाद मंडला, डिंडोरी जैसे जिलों के बच्चों को ट्रेनिंग के लिए दूसरे जिले नहीं जाना पड़ेगा। 1 साल के अंदर रानी दुर्गावती प्रशिक्षण केंद्र तैयार होंगे। इन्हीं केंद्रों पर पीएससी जैसे तमाम परीक्षाओं की तैयारी छात्र करेंगे।
यह भी पढ़ें- href="https://www.patrika.com/gwalior-news/mpl-2024-final-match-gwalior-police-lathi-charge-crowd-stone-pelting-many-injured-in-shrimant-madhav-rao-scindia-cricket-stadium-18793366" target="_blank" rel="noopener">MPL 2024 के फाइनल मैच में बवाल, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, भीड़ ने भी कर दिया पथराव, कई घायल

‘रानी दुर्गावती के वंशज होने पर हमें गर्व’

मंत्री कुंवर विजय शाह ने कहा कि रानी दुर्गावती के वंशज होने पर हमें गर्व है। रानी दुर्गावती का शासनकाल और प्रबंधन दोनों अद्भुत थे। रानी दुर्गावती ने मौत को गले लगाना उचित समझा लेकिन अंग्रेजों के आगे झुकना नहीं।

Hindi News / Jabalpur / रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर जनजातीय मंत्री का बड़ा ऐलान, हर परीक्षा की तैयारी होगी आसान, जानें प्लान

ट्रेंडिंग वीडियो