scriptफिल्मी दुनिया छोड़ एक्ट्रेस इशिका तनेजा बनीं साध्वी | Actress Ishika Taneja became a Sadhvi | Patrika News
जबलपुर

फिल्मी दुनिया छोड़ एक्ट्रेस इशिका तनेजा बनीं साध्वी

mp news: एक्ट्रेस इशिका तनेजा ने जबलपुर में ज्योतिषपीठ और द्वारकापीठ शंकराचार्य स्वामी सदानंद महाराज से ली गुरू दीक्षा, साध्वी के भेष में आईं नजर..।

जबलपुरJan 07, 2025 / 10:25 pm

Shailendra Sharma

ishika taneja
mp news: एक्ट्रेस व पूर्व मिस वर्ल्ड टूरिज्म रह चुकी इशिका तनेजा ने धर्म की राह पकड़ ली है। फिल्मों की चकाचौंध छोड़ इशिका ने अध्यात्म का रास्ता अपना लिया है और उन्होंने कहा कि हम सबको धर्म के लिए काम करना जरूरी है क्योंकि अभी नहीं तो कभी नहीं। जबलपुर में इशिका तनेजा ने ज्योतिषपीठ और द्वारकापीठ शंकराचार्य स्वामी सदानंद महाराज से गुरू दीक्षा ली है इस दौरान वो साध्वी के भेष में नजर आईं।
ishika tanjeja news
शंकराचार्य स्वामी सदानंद महाराज से दीक्षा लेने के बाद इशिका तनेजा ने कहा कि गुरूजी का आदेश था कि मैं जबलपुर आकर दीक्षा लूं इसलिए मैंने जबलपुर में आकर दीक्षा ली है। उन्होंने आगे कहा कि धर्म में एजुकेटेड हिन्दुओं का आना जरूरी है। अध्यात्म की राह अपनाकर मन बेहद प्रसन्न है। युवा पीढ़ी को अध्यात्म का अभ्यास होना जरूरी है। धर्म से जुड़ाव को लेकर इशिका ने कहा कि परिवर्तन काफी समय से था। बचपन से मेरी रुचि धर्म की ओर थी। युवाओं में एनर्जी है और उनके पास समय है। हम सबको धर्म के लिए काम करना जरूरी है क्योंकि अभी नहीं तो कभी नहीं।

यह भी पढ़ें

यंग कपल के साथ बेकार मोबाइल फोन ने कर दिया बड़ा खेला…


ishika

बता दें कि इशिका तनेजा साल 2017 में ‘मिस वर्ल्ड टूरिज्म इंडिया’ का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं। इसके अलावा अगर उनके फिल्मी करियर की बात की जाए तो उन्होंने फिल्म इंदु सरकार और वेव सीरीज हद में अभिनय किया है।

Hindi News / Jabalpur / फिल्मी दुनिया छोड़ एक्ट्रेस इशिका तनेजा बनीं साध्वी

ट्रेंडिंग वीडियो