scriptHMPV को लेकर स्वास्थ्य विभाग alert, airport पर भी स्क्रीनिंग की जरूरत | Health department alert about HMPV, screening needed at airport too | Patrika News
जबलपुर

HMPV को लेकर स्वास्थ्य विभाग alert, airport पर भी स्क्रीनिंग की जरूरत

HMPV देश में 8 से ज्यादा मामले आने के बाद शहर के अस्पतालों में सर्दी, खांसी, बुखार, सांस लेने में समस्या वाले लक्षणों के मरीजों को लेकर सतर्कता बरतने कहा गया है।

जबलपुरJan 08, 2025 / 03:08 pm

Lalit kostha

HMPV Virus Update Dungarpur Medical Department Alert Door-to-Door Survey Started in Village of Infected Child
HMPV : शहर में कड़ाके की ठंड के बीच ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) को लेकर हलचल है। देश में 8 से ज्यादा मामले आने के बाद शहर के अस्पतालों में सर्दी, खांसी, बुखार, सांस लेने में समस्या वाले लक्षणों के मरीजों को लेकर सतर्कता बरतने कहा गया है। विशेषज्ञों के अनुसार ये वायरस फेंफड़ों को जकड़ता है। शहर में लोगों के बीच चर्चा है कि एचएमपीवी को लेकर एयरपोर्ट में भी स्क्रीनिंग की आवश्यकता है। 2020 में प्रदेश में कोरोना वायरस की एंट्री भी डुमना एयरपोर्ट से हुई थी।

HMPV : सर्दी, खांसी, बुखार, सांस लेने में समस्या वाले मरीजों को जांच की सलाह

HMPV

HMPV : श्वसन तंत्र में समस्या

विशेषज्ञों के अनुसार एचएमपीवी से श्वसन तंत्र को सीधे तौर पर नुकसान पहुंचता है। पीड़ित व्यक्ति को सांस लेने में समस्या हो सकती है। यह वायरस आमतौर पर श्वसन प्रणाली को प्रभावित करता है। इसके लक्षणों में खांसी, जुकाम, बुखार और सांस लेने में परेशानी शामिल हैं।
HMPV : सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार जैसे लक्षण होने पर सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। बच्चे, बुजुर्ग, कमजोर इम्युनिटी वाले लोगों के स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखें।

  • डॉ. संजय मिश्रासीएमएचओ

Hindi News / Jabalpur / HMPV को लेकर स्वास्थ्य विभाग alert, airport पर भी स्क्रीनिंग की जरूरत

ट्रेंडिंग वीडियो