मन्दिर के तीन शिखर आकर्षक-
उन्होंने बताया कि मन्दिर में तीन बड़े शिखर हैं। ये बहुत आकर्षक हैं। साथ ही 24 छोटे शिखर भी हैं। सभी शिखरों पर रजत कलश स्थापित किए गए हैं। मन्दिर परिसर में कुल 309 प्रतिमाएं विराजमान हैं।
धर्मशाला बन रही-
फणीश ने बताया कि मन्दिर परिसर में वर्तमान में 70 जैन परिवार निवास कर रहे हैं। यहां धर्मशाला के लिए जमीन खरीदी जा चुकी है। जल्द ही यहां 60 कमरों की धर्मशाला बनाई जाएगी।
57.5 फिट का बनेगा मानस्तम्भ-
अमृत तीर्थ करमेता में मंदिर निर्माण के बाद मंदिर के प्रांगण में 57.5 फीट ऊंचा 24 तीर्थंकर मान स्तंभ का निर्माण होने जा रहा है। मान स्तम्भ में जैन धर्म के 24 तीर्थंकर भगवान विराजमान होंगे । मकराना के सफेद मार्बल से यह निर्माण कार्य कराया जा रहा है। मंदिर समिति के राजकुमार जैन कक्का ने बताया कि 10 सितंबर को इसका शिलान्यास होगा।