scriptबिजली सप्लाई सिस्टम से छेड़छाड़ अब माना जाएगा देश की सुरक्षा पर हमला, केंद्र सरकार लेगी एक्शन | tampering power supply will be considered attack on country security | Patrika News
जबलपुर

बिजली सप्लाई सिस्टम से छेड़छाड़ अब माना जाएगा देश की सुरक्षा पर हमला, केंद्र सरकार लेगी एक्शन

अब प्रदेश के इलेक्ट्रिसिटी लोड डिस्पैच सेंटर के सिस्टम में किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ को देश की सुरक्षा पर हमला माना जाएगा।

जबलपुरMar 12, 2022 / 03:56 pm

Faiz

News

बिजली सप्लाई सिस्टम से छेड़छाड़ अब माना जाएगा देश की सुरक्षा पर हमला, केंद्र सरकार लेगी एक्शन

जबलपुर. मध्य प्रदेश के बिजली सप्लाई सिस्टम को साइबर अटैक से सुरक्षा देने के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। यानी अब प्रदेश के इलेक्ट्रिसिटी लोड डिस्पैच सेंटर के सिस्टम में किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ को देश की सुरक्षा पर हमला माना जाएगा। पूरे प्रदेश में बिजली सप्लाई को नियंत्रित करने वाले जबलपुर स्थित स्टेट लोड डिस्पेच सेंटर के अत्याधुनिक इन्फॉरमेशन टेक्नॉलाजी सिस्टम्स को सुरक्षित करने के लिए केन्द्र सरकार ने क्रिटिकल और प्रोटेक्टेड की केटेगिरी में रखा गया है।

इसके बाद से अब इसे राष्ट्र धरोहर के रूप में साइबर सुरक्षा तय की जाएगी। राष्ट्रीय महत्वपूर्ण सूचना अधोसंरचना संरक्षण केन्द्र दिल्ली (NCIIPC) ने इसे मध्यप्रदेश के गजट नोटिफिकेशन में प्रकाशित कराने के निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं।

 

यह भी पढ़ें- सालों से गायब हैं हजारों डॉक्टर, ढूंढ रहा है हेल्थ विभाग


बिजली सप्लाई सिस्टम की सुरक्षा के लिए कदम

स्टेट पावर ट्रासंमिशन कंपनी के राज्य लोड डिस्पेच सेंटर जबलपुर के मुख्य अभियंता के.के प्रभाकर ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि, पावर सेक्टर में भारत सरकार के नियमों के तहत अब स्टेट लोड डिस्पेच सेंटर की साइबर सुरक्षा के लिए केन्द्र सरकार की तरफ से भी दिशा निर्देश दिए जाएंगे। एक तरह से लोड डिस्पेच सेंटर अब राष्ट्र की धरोहर के रूप में काम करेगा। इस सिस्टम के लागू और अनुमोदित होने के बाद प्रदेश की जनता को किसी साइबर अटैक के कारण विद्युत आपूर्ति में बाधा का सामना नहीं करना पड़ेगा।


4 प्रणालियों में होगा लोड डिस्पेच

लोड डिस्पेच की चार प्रणालियां रहेगी, जिनमें स्काडा, रिन्युवल इनर्जी मेनेजमेंट सिस्टम, यूनिफाइड रियल टाइम डायनामिक सिस्टम और वेब आधारित इनर्जी शेड्यूलिंग सिस्टम के तहत साइबर सुरक्षा प्रणाली के लिए पाबंद रखा जाएगा। अनुमोदन के बाद प्रदेश में बिजली तंत्र की लिए सुरक्षा के लिए दोहरी प्रणाली रहेगी। हनी पॉट डिवाइस के जरिए इस प्रणाली को साइबर अटैक से और सुरक्षित किया जा रहा है। केन्द्र सरकार के नियमों के तहत अब लोड डिस्पेच सेंटर की प्रणाली में कोई इंटरनेट से छेड़छाड़ या हेकिंग जैसा प्रयास करता है तो इसे राष्ट्र की सुरक्षा पर हमला माना जाएगा। संबंधित के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई होगी।

राज्य लोड डिस्पेच सेंटर जबलपुर द्वारा विकसित साइबर सुरक्षा प्रणाली को मान्यता देने के लिए केन्द्र सरकार की मुंबई स्थित राष्ट्रीय महत्वपूर्ण सूचना अधो संरचना संरक्षण केन्द्र (NCIIPC) के साथ 15 बैठक हुई थी। राज्य लोड डिस्पेच सेंटर जबलपुर के मुख्य अभियंता इंजीनियर के के प्रभाकर के मार्गदर्शन में इस प्रणाली को विकसित करने वाले राज्य लोड डिस्पेच सेंटर, जबलपुर के अधीक्षण अभियंता राजेश गुप्ता ने मध्यप्रदेश पावर ट्रासंमिशन कंपनी का प्रतिनिधित्व कर सफलता प्राप्त की है।

 

यहां आने से बदल गई बड़े बड़ों की किस्मत, आज भी होते हैं चमत्कार, देखें वीडियो

https://www.dailymotion.com/embed/video/x88z7s9

Hindi News / Jabalpur / बिजली सप्लाई सिस्टम से छेड़छाड़ अब माना जाएगा देश की सुरक्षा पर हमला, केंद्र सरकार लेगी एक्शन

ट्रेंडिंग वीडियो