इस रील को रेलवे ने गंभीरता से लिया
दरअसल, रेलवे ने उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद से लगे खांडरोली गांव में रहने वाले गुलजार शेख द्वारा पटरियों की सुरक्षा से खिलवाड़ करते शॉर्ट वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किये गए रील को गंभीरता से लिया है। वायरल हो रहा वीडियो आरपीएफ के हाथ लगा तो उसकी जांच की गई, जिसमें सामने आया कि संबंदित शख्स ने ऐसे ही 250 से ज्यादा रील अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड कर रखे हैं। सभी वीडियो में पटरियों की सुरक्षा के खिलवाड़ करते पाए गए हैं। आरपीएफ ने तुरंत ही गुलजार शेख को गिरफ्तार कर जेल बेज दिया है। वहीं, अब इस मामले में रेलवे गंभीर हो गया है और उसने इस तरह के वीडियो बनाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का फैसला लिया है।RPF को निर्देश के बाद एक्शन
जबलपुर रेल मंडल के सीनियर डीएससी मो. मुनव्वर खान का कहना है कि आरपीएफ महानिदेशक से मिले निर्देश के बाद जबलपुर मंडल की सीमा क्षेत्रों के सभी रेलवे स्टेशनों, ट्रैक और यहां से गुजरने वाली ट्रेनों में रेल सुरक्षा से खिलवाड़ करते वीडियो बनाने वाले लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ रेलवे अधिनियम के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। स्टेशनों के साथ साथ रेलवे फाटकों पर लगे कैमरों की निगरानी बढ़ा दी गई है।ऐसे लोगों पर कार्रवाई के निर्देश
आरपीएफ के महानिदेशक के आदेश के बाद पश्चिम मध्य रेलवे के आरपीएफ आईजी, जबलपुर, भोपाल और कोटा मंडल के सीनियर डीएससी ने सभी स्टेशन में बनी आरपीएफ थाना, चौकी पर ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इधर, आरपीएफ के साथ रेलवे अधिकारी और कर्मचारियों को भी रेल संरक्षा से खिलवाड़ करने वालों की पहचान कर उन पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।ऐसा किया तो होगी कार्रवाई
-पटरियों के आसपास खड़े होकर वीडियो न बनाएं।-चलती ट्रेन के गेट पर खड़े होकर वीडियो न बनाएं।
-पटरी, ट्रेन और स्टेशन पर सुरक्षा के साथ खिलवाड़ का वीडियो न बनाएं।
-रेलवे की सुरक्षा को नुकसान करने संबंधित वीडियो न बनाएं।