वहीं, इस मामले को लेकर शहपुरा स्वास्थ केंद्र में इलाज के लिए आई गर्भवती महिला को भर्ती कराने पहुंचे उसके पति ने बेड पर आवारा कुत्ते के बैटे होने की तस्वीर लेकर इसकी शिकायत भी दर्ज करवाई है। गर्भवती महिला के पति ने स्वास्थ केंद्र में चिकित्सकों के साथ साथ सुरक्षा कर्मियों के भी समय पर मौजूद न होने का आरोप लगाया है। इस संबंध में महिला के पति ने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करवाई है।
यह भी पढ़ें- इस शहर पर जंगली सुअरों का आतंक, महिला पर किया जानलेवा हमला
शहर के ऐसे हाल तो गावों का आलम क्या होगा ?
जानकारी तो यहां तक सामने आई है कि, शहपुरा का स्वास्थ्य केंद्र सिर्फ एक नर्स के भरोसे चल रहा है। वहां स्टाफ और संसाधन की कमी है। यही कारण है कि, लोगों को मजबूरी में महंगे निजी अस्पतालों की शरण लेना पड़ती है। इससे एक अंदाजा ये भी लगाया जा सकता है कि, जब जबलपुर के शहपुरा स्वास्थ केंद्र का ये हालात हैं, जिसे के साथ साथ प्रदेशभर के गांवों में स्वास्थ्य सुविधाओं का स्तर क्या होगा ?
यह भी पढ़ें- गांवों से ज्यादा शहर के लोगों के है गाली – गलौज की आदत, चौंका देंगे आंकड़े
अजब गजब : यहां बकरे दे रहे दूध, यकीन नहीं हो रहा तो खुद देखें वीडियो