scriptPatrika Raksha Kavach Abhiyan : बैंक, जीएसटी, इनकम टैक्स, ईडी और पुलिस अधिकारी बनकर ठगी कर रहे साइबर ठग | Patrika Raksha Kavach Abhiyan: Cyber ​​​​thugs cheated by posing as bank, GST, Income Tax, ED and police officers | Patrika News
जबलपुर

Patrika Raksha Kavach Abhiyan : बैंक, जीएसटी, इनकम टैक्स, ईडी और पुलिस अधिकारी बनकर ठगी कर रहे साइबर ठग

Patrika Raksha Kavach Abhiyan साइबर अपराधों के प्रति पत्रिका की तरफ से सतर्कता बतौर चलाए जा रहे रक्षा कवच अभियान के अंतर्गत विशेषज्ञ संदीप पांडे ने यह जानकारी बुधवार को गारमेंट कारोबारियों के साथ हुई परिचर्चा में दी।

जबलपुरDec 19, 2024 / 11:23 am

Lalit kostha

patrika raksha kavach abhiyan
Patrika Raksha Kavach Abhiyan : मोबाइल का इस्तेमाल छोटे-छोटे कामों में करने से बचना चाहिए। पहले भी यह काम होते थे। अब जीवनशैली में बदलाव आया है। कई बार इसका फायदा साइबर ठग उठाते हैं। वे बैंक, जीएसटी, इनकम टैक्स, ईडी और पुलिस अधिकारी बनकर ठगी करते हैं। इसलिए कोशिश करें कि कुछ कामों को संबंधित विभाग या संस्थान में स्वयं जाकर करें। यदि नेट बैंकिंग से लेनदेन कर रहे हैं तो वेबसाइट का नाम अच्छे से देख लें। कुछ सावधानियां बरतें तो इन अपराधियों से बच सकते हैं। साइबर अपराधों के प्रति पत्रिका की तरफ से सतर्कता बतौर चलाए जा रहे रक्षा कवच अभियान के अंतर्गत विशेषज्ञ संदीप पांडे ने यह जानकारी बुधवार को गारमेंट कारोबारियों के साथ हुई परिचर्चा में दी।
patrika raksha kavach abhiyan

Patrika Raksha Kavach Abhiyan : लेनदेन में सावधानी बरतें

गोहलपुर रेडीमेड गारमेंट क्लस्टर के कॉमन फैसिलिटी सेंटर में आयोजित इस कार्यक्रम में बताया गया कि लेनदेन में सावधानी बरतें। विशेषज्ञ पांडे ने कहा कि साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं। इसलिए हमें ज्यादा सावधानी बरतनी होगी। ऐसे अपराधियों का सॉट टारगेट महिलाएं एवं बुजुर्ग होते हैं। कई बार वे साइबर ठगी या डिजिटल अरेस्ट का शिकार हो जाते हैं। लेकिन संकोच के कारण वे उसे उजागर नहीं करते।
patrika raksha kavach abhiyan

Patrika Raksha Kavach Abhiyan : ये सावधानी बरतें

●सोशल मीडिया पर बल्क में फोटो और वीडियो शेयर करने से बचें।
●सिम लेना है या पोर्ट करवाना है तो कंपनी के कार्यालय या अधिकृत सेंटर पर जाएं।
●एटीएम से रुपए निकालने के पहले की बोर्ड के पास की जांच कर लें।
●कई बार हैकर स्क्रीनिंग डिवाइस लगाकर एटीएम का क्लोन बना लेते हैं।
●रुपए निकालने के बाद दो से तीन बार कैंसल का बटन जरुर दबाएं।
●इंटरनेट बैंकिंग के लिए सुरक्षित वेबसाइट का इस्तेमाल करें।
●बैंक की वेबसाइट का नाम पासबुक में लिखा रहता है, उसे देखें।
Patrika Raksha Kavach Abhiyan : पत्रिका रक्षा कवच अभियान बेहतरीन प्रयास है। हम लगातार इस अभियान की गतिविधियों को पढ़ रहे हैं। यह लोगों को साइबर ठगी से बचने के रास्ते बता रहा है। इसका लाभ आम लोगों के साथ कारेाबारी वर्ग को होगा। पत्रिका की तरफ से क्लस्टर में इस आयोजन करके, कई महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत कराया।
  • दीपक जैन, एमडी, जबलपुर गारमेंट एंड फैशल डिजाइन क्लस्टर एसोसिएशन

Hindi News / Jabalpur / Patrika Raksha Kavach Abhiyan : बैंक, जीएसटी, इनकम टैक्स, ईडी और पुलिस अधिकारी बनकर ठगी कर रहे साइबर ठग

ट्रेंडिंग वीडियो