Patrika Raksha Kavach Abhiyan : लेनदेन में सावधानी बरतें
गोहलपुर रेडीमेड गारमेंट क्लस्टर के कॉमन फैसिलिटी सेंटर में आयोजित इस कार्यक्रम में बताया गया कि लेनदेन में सावधानी बरतें। विशेषज्ञ पांडे ने कहा कि साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं। इसलिए हमें ज्यादा सावधानी बरतनी होगी। ऐसे अपराधियों का सॉट टारगेट महिलाएं एवं बुजुर्ग होते हैं। कई बार वे साइबर ठगी या डिजिटल अरेस्ट का शिकार हो जाते हैं। लेकिन संकोच के कारण वे उसे उजागर नहीं करते।Patrika Raksha Kavach Abhiyan : ये सावधानी बरतें
●सोशल मीडिया पर बल्क में फोटो और वीडियो शेयर करने से बचें।●सिम लेना है या पोर्ट करवाना है तो कंपनी के कार्यालय या अधिकृत सेंटर पर जाएं।
●एटीएम से रुपए निकालने के पहले की बोर्ड के पास की जांच कर लें।
●कई बार हैकर स्क्रीनिंग डिवाइस लगाकर एटीएम का क्लोन बना लेते हैं।
●रुपए निकालने के बाद दो से तीन बार कैंसल का बटन जरुर दबाएं।
●इंटरनेट बैंकिंग के लिए सुरक्षित वेबसाइट का इस्तेमाल करें।
●बैंक की वेबसाइट का नाम पासबुक में लिखा रहता है, उसे देखें।
- दीपक जैन, एमडी, जबलपुर गारमेंट एंड फैशल डिजाइन क्लस्टर एसोसिएशन