ग्वालियर में मंगेतर से वॉट्सएप कॉल पर बात करते हुए युवती ने दी जान
घर में हो रहे विवाद को सुलझाने के लिए जब सोनम रजक ने बीच बचाव करने की कोशिश की तो शिखा मिश्रा ने उसी भी नहीं छोड़ा और उस पर भी चाकू से वार किए। जिसके कारण उसे भी गंभीर चोट आई है जिसके कारण उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती कराई गई अनिका की मौत हो गई है। पुलिस ने आरोपी महिला शिखा मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है।
यह भी पढ़ें- भोपाल में पकड़ाई चोर फैमिली, कार से आकर भाभी-बहन सभी मिलकर करते थे चोरियां
https://www.patrika.com/bhopal-news/mp-news-thief-family-caught-come-in-car-and-thefts-together-19232879