scriptनर्मदा को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए शुरु हो रही है ये खास व्यवस्था, कांच की तरह साफ हो जाएगा पानी | special system is being started to make Narmada pollution free | Patrika News
जबलपुर

नर्मदा को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए शुरु हो रही है ये खास व्यवस्था, कांच की तरह साफ हो जाएगा पानी

इस कार्यक्रम को अभियान के तहत स्वच्छता के के साथ-साथ, दीवार लेखन और साहित्यिक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

जबलपुरApr 30, 2022 / 04:09 pm

Faiz

News

नर्मदा को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए शुरु हो रही है ये खास व्यवस्था, कांच की तरह साफ हो जाएगा पानी

जबलपुर. मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में नर्मदा नदी को प्रदूषण से मुक्त रखने के लिए काम में आम नागरिकों को सहभागी बनाने के लिए मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद की ओर से संत-महात्माओं के मार्गदर्शन में स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाने की तैयारी की जा रही है। इस कार्यक्रम को अभियान के तहत स्वच्छता के के साथ-साथ, दीवार लेखन और साहित्यिक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। यह निर्णय कलेक्टर डॉक्टर इलैयाराजा टी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में लिया गया।


कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा के अनुसार, नर्मदा नदी को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए चिन्हित स्थानों पर समाज और शासन की सहभागिता से वृहद वृक्षारोपण अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने इसके लिए ग्रामीण क्षेत्र में जिला पंचायत की सीईओ तथा नगर निगम क्षेत्र में नगर निगम आयुक्त को कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में नर्मदा नदी के किनारे किसानों को जैविक और प्राकृतिक खेती के लिए प्रोत्साहित किये जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में कहा गया कि, जैविक एवं प्राकृतिक खेती के लिए किसानों को प्रशिक्षण दिया जाएगा और उनके उत्पादों की ब्रांडिंग एवं मार्केटिंग भी की जाएगी।

 

यह भी पढ़ें- यहां नहीं करा सकते नए ट्यूबवेल के लिए बोरिंग, पकड़े गए तो होगी सजा, जानिए वजह


बैठक में इन बातों में हुआ फैसला

News

बैठक में ये भी तय हुआ कि, नर्मदा नदी के जिले में स्थित प्रमुख घाटों को साफ-सुथरा रखने नियमित तौर पर साफ-सफाई की व्यवस्था की जाएगी। घाटों पर पॉलीथिन की थैलियों के इस्तेमाल पर लगे प्रतिबंधों का कड़ाई से पालन कराया जाएगा। इसके साथ ही, नदी के दोनों तरफ तटों पर 300 मीटर के दायरे में सघन वृक्षारोपण किया जाएगा और नर्मदा तट पर खेती कर रहे किसानों को फलदार पौधे लगाने प्रोत्साहित किया जाएगा।

 

मध्य प्रदेश में ऑटो- शो 2022 की धूम, वीडियो में देखें आकर्षक कारें

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8aekej

Hindi News / Jabalpur / नर्मदा को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए शुरु हो रही है ये खास व्यवस्था, कांच की तरह साफ हो जाएगा पानी

ट्रेंडिंग वीडियो