Ordnance Factory Khamaria : बारूद भरते डेटोनेटर से निकली चिंगारी, कर्मचारी का हाथ झुलसा
Ordnance Factory Khamaria आयुध निर्माणी खमरिया (ओएफके) के बारूद भरण अनुभाग 9 में डेटोनेटर प्रेसिंग के दौरान तेज आवाज से निकली चिंगारी से एक कर्मचारी का हाथ झुलस गया।
Ordnance Factory Khamaria :आयुध निर्माणी खमरिया (ओएफके) के बारूद भरण अनुभाग 9 में डेटोनेटर प्रेसिंग के दौरान तेज आवाज से निकली चिंगारी से एक कर्मचारी का हाथ झुलस गया। उसे निर्माणी की डिस्पेंसरी भेजा गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर जाने दिया। सात दिन के भीतर यह दूसरी घटना है।
Ordnance Factory Khamaria : आयुध निर्माणी खमरिया में हादसा
जानकारी के अनुसार ओएफके में बिल्डिंग नंबर 829 में डेटोनेटर की प्रेसिंग का काम चल रहा था। दोपहर साढे़ तीन बजे कर्मचारी तेजस पटेल इस काम को कर रहे थे। तभी अचानक उसमें चिंगारी निकली। आवाज सुनकर दूसरे कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे। तेजस को डिस्पेंसरी भेजा गया। अधिकारियों ने भी मौका मुआयना किया। निर्माणी के जनसंपर्क अधिकारी अविनाश शंकर ने बताया कि डेटोनेटर प्रेसिंग के दौरान चिंगारी से कर्मचारी के दाहिने हाथ की तर्जनी में चोट आई है। उनका इलाज किया गया।
Ordnance Factory Khamaria : 23 नवंबर को भी हुई थी घटना
इससे पहले निर्माणी के भरण अनुभाग एक में 23 नवंबर को बिल्डिंग नंबर 78 में सुबह 11:30 बजे डेटोनेटर की प्रेसिंग के समय निकली चिंगारी से डेंजर बिल्डिंग वर्कर कुणाल कुमार का हाथ झुलस गया था। उस समय वह शटर शिल्ड प्रोटेक्टर के पीेछे से काम कर रहे थे।
Hindi News / Jabalpur / Ordnance Factory Khamaria : बारूद भरते डेटोनेटर से निकली चिंगारी, कर्मचारी का हाथ झुलसा