scriptnew rules for old vehicles: 15 साल पुरानी कार के मिलेंगे अच्छे दाम, जल्द यहां खुलने वाला है ये सेंटर | new rules for old vehicles, old car new rules 2022 in india | Patrika News
जबलपुर

new rules for old vehicles: 15 साल पुरानी कार के मिलेंगे अच्छे दाम, जल्द यहां खुलने वाला है ये सेंटर

15 साल पुरानी कार के मिलेंगे अच्छे दाम, जल्द यहां खुलने वाला है ये सेंटर

जबलपुरFeb 22, 2022 / 02:06 pm

Lalit kostha

Big scam : पुलिस ने 200 कारें बरामद की, शेष 64 कारों और अन्य आरोपियों की तलाश

Big scam : पुलिस ने 200 कारें बरामद की, शेष 64 कारों और अन्य आरोपियों की तलाश

वीरेन्द्र रजक@जबलपुर। सडक़ों से जल्द ही 15 साल पुराने सरकारी और प्रायवेट तथा 20 साल पुराने कमर्शियल वाहन सडक़ों से दूर हो जाएंगे। आम बजट 2021-22 में स्क्रेप पॉलिसी की घोषणा के बाद पहले तो परिवहन विभाग ने ऐसे वाहनों का डाटा तैयार किया और अब इंवेस्टर्स की तलाश की जा रही है। प्रदेश में पहले चरण में 20 से 30 स्क्रेप सेंटर खोले जाएंगे।

चार बड़े शहरों के साथ ही छोटे शहरों में भी खुलेंगे 25 से 30 स्क्रेप सेंटर
इंवेस्टर्स मिलते ही जल्द खुलेंगे स्क्रेप सेंटर, खरीदेंगे 15 साल पुराने वाहन

परिवहन विभाग को इंवेस्टर्स मिलते ही पहले भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में स्क्रेप सेंटर खोले जाएंगे, इसके बाद प्रदेश के अन्य जिलों में स्क्रेप सेंटर खोले जाने की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। फिर अन्य जिलों में यह सेंटर खोले जाएंगे। परिवहन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 15 साल पुराने सरकारी और प्रायवेट तथा 20 साल पुराने कमर्शिलय वाहन बेचने की पूरी प्रक्रिया परिवहन विभाग के अधिकारियों की निगरानी में होगी। इन सभी वाहनों का पहले तो सम्बंधित जिले के परिवहन कार्यालय द्वारा भौतिक सत्यापन किया जाएगा।

 

used-cars-for-sale_5946881_835x547-m.jpg

यह होगा फायदा
नए वाहन के रजिस्ट्रेशन में मिलेगी छूट
नया वाहन खरीदने के लिए पांच से दस प्रतिशत की छूट दी जाएगी
पुराने खटारा वाहन सडक़ों से होंगे कम
सडक़ पर वाहनों की संख्या होगी कम
पुराने और खटारा वाहनों से होने वाले हादसों में आएगी कमी
वायु और ध्वनि प्रदूषण से मिलेगी राहत
पुराने वाहनों के स्पेयर पाट्र्स का हो सकेगा रीयूज
शहरों की परिवहन व्यवस्था में आएगा सुधार


ऐसे खोल सकते हैं सेंटर : जानकारों की माने तो बड़े स्क्रेप सेंटर खोलने के लिए इन्वेस्टर्स को जहां दो से चार लाख रुपए की आवश्यकता होगी, वहीं छोटे इंवेस्टर्स भी इन स्क्रेप सेन्टरों को खोल सकते हैं। इंवेसटर्स को इसके लिए परिवहन विभाग से सम्पर्क करना होगा और विभाग द्वारा दिए गए सभी निर्देशों का पालन करना होगा। एक सेंटर में लगभग दस से 100 लोगों को रोजगार भी मिलेगा।

केंद्र सरकार की पॉलिसी के तहत 15 से 20 साल पुराने वाहनों को सडक़ से हटाने की कवायद जारी है। इसके लिए इंवेस्टर्स तलाशे जा रहे हैं। इंवेस्टर्स के मिलने के बाद प्रदेश में 20 से 30 स्क्रेप सेंटर खोले जाएंगे।
– मुकेश जैन, ट्रांसपोर्ट कमिश्नर

Hindi News / Jabalpur / new rules for old vehicles: 15 साल पुरानी कार के मिलेंगे अच्छे दाम, जल्द यहां खुलने वाला है ये सेंटर

ट्रेंडिंग वीडियो