क्या बोले जस्टिस जीएस अहलूवालिया
जस्टिस जीएस अहलूवालिया की सिंगल जज बेंच ने कहा कि एफआईआर से यह स्पष्ट है कि शिकायतकर्ता ने याचिकाकर्ता से पूछा था कि उसके इंस्टाग्राम अकाउंट पर आपत्तिजनक पोस्ट क्यों अपलोड की गई है। ये बताने की बजाय कि वह पोस्ट उसका अकाउंट हैक करते किसी और ने अपलोड की है। उसने शिकायतकर्ता को गाली देना और अपमानित करना शुरू कर दिया और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई।
साल 2023 में किया था विवादित पोस्ट
सतना निवासी मोहम्मद बिलाल ने साल 2023 में अपने इंस्टग्राम अकाउंट से हिंदू धर्म और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ विवादित टिप्पणी की थी। जिसमें शहर के लोगों में भारी आक्रोश फैल गया था। इसी मामले पर सुजल वाल्मीकि ने बिलाल के खिलाफ कोतवाली थाने में धार्मिक भावनाओं को भड़काने, अशांति उत्पन्न करने,सहित कई अन्य धाराओं में मामला दर्ज कराया था।