scriptEducation : 6 माह लगाईं special classes फिर भी साक्षरता परीक्षा में 5 हजार फेल | Education: 5 thousand failed in literacy test after 6 months of special classes | Patrika News
जबलपुर

Education : 6 माह लगाईं special classes फिर भी साक्षरता परीक्षा में 5 हजार फेल

जबलपुर सभाग में 13 हजार लोग असफल रहे। असफल होने वालों में सबसे अधिक संया जबलपुर जिले की है। यहां पांच हजार से अधिक लोग असफल हुए हैं। अब विभाग को दोबारा पढ़ाई कराकर परीक्षा का आयोजन करना पड़ेगा।

जबलपुरOct 05, 2024 / 02:03 pm

Lalit kostha

Education

Education

Education : असाक्षरों को शिक्षा की मुय धारा से जोड़ने के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत छह माह तक विशेष कक्षाएं लगाकर शिक्षकों और अक्षर साथियों की मदद से पढ़ाया गया। इसके बावजूद जबलपुर सभाग में 13 हजार लोग असफल रहे। असफल होने वालों में सबसे अधिक संया जबलपुर जिले की है। यहां पांच हजार से अधिक लोग असफल हुए हैं। अब विभाग को दोबारा पढ़ाई कराकर परीक्षा का आयोजन करना पड़ेगा।

Education : जिले में 1800 केंद्रों में हुई थी परीक्षा

Education

Education : प्रदेश की स्थिति

15,16,819 नवसाक्षर परीक्षा में शामिल हुए।
13,54,718 सफल
1,62,101 असफल

Education : विभाग ने मांगी जानकारी

विभाग ने जिलों से पूछा है कि गलती कहां हुई, जिसके कारण असाक्षर परीक्षा में सफल नहीं हो सके। उन केंद्रों की भी जानकारी मांगी गई है, जहां सबसे ज्यादा लोग असफल रहे। विभाग ऐसे लोगों के लिए दोबारा परीक्षा का आयोजन करेगा। अगले छह माह बाद उन्हें परीक्षा में शामिल होने का एक और मौका दिया जाएगा। जिले में 1800 स्कूलों में परीक्षा का आयेाजन किया गया था, जिसमें 4 हजार से अधिक अक्षर साथियों को लगाया गया था।
Education

Education : छतरपुर में 19 हजार से ज्यादा असफल

जिले में नवसाक्षर परीक्षा में 40 हजार 79 असाक्षर शामिल हुए थे। इनमें से 5 हजार 61 असफल रहे। यह सभाग के जिलों में सबसे अधिक है। प्रदेश में सबसे खराब स्थिति छतरपुर जिले की है। यहां नवसाक्षर परीक्षा में 58 हजार 382 लोग बैठे थे जिसमें से 38 हजार 708 ही सफल हो पाए। जबकि 19 हजार 974 लोग असफल रहे।
नव साक्षर परीक्षा में असफल लोगों के लिए फिर से प्रयास करेंगे। कमियों का आकलन कर दोबारा पढ़ाया जाएगा।

  • प्रकाश चंदेल, जिला समन्वयक

Hindi News / Jabalpur / Education : 6 माह लगाईं special classes फिर भी साक्षरता परीक्षा में 5 हजार फेल

ट्रेंडिंग वीडियो