ईरान के हमले को इज़रायल भूलने वाला नहीं है। इस हमले की वजह से इज़रायल में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन फिर भी इज़रायल ईरानी हमले का बदला लेने के मूड में है। आज, शनिवार, 5 अक्टूबर को इज़रायली सेना के एक अधिकारी ने बताया कि इज़रायल की सेना ईरान के मिसाइल अटैक का जवाब देने की तैयारी कर रही है।
हो सकती है युद्ध की शुरुआत
ईरान के चीफ ऑफ स्टाफ ने पहले ही धमकी दे दी है कि अगर इज़रायल उन पर हमला करता है, तो उनकी सेना इज़रायल के पूरे इंफ्रास्ट्रक्चर पर हमला करेगी और यह हमला पहले से भी ज़्यादा बड़ा होगा। सूत्रों के अनुसार इज़रायल अगर ईरान पर हमला करता है, तो उसका निशाना ईरान के तेल और ऊर्जा संयंत्र हो सकते हैं। ईरान के सुप्रीम लीडर अली खामेनेई (Ali Khamenei) ने भी इज़रायल के खिलाफ मुस्लिम देशों को एकजुट होने के लिए कह दिया है। दोनों देशों के बीच तनाव काफी बढ़ चुका है। ऐसे में अगर इज़रायल की तरफ से ईरान पर हमला किया जाता है, तो इससे दोनों देशों के बीच युद्ध की शुरुआत हो सकती है।