सस्ती शिक्षा पहली प्राथमिकता
आज महंगी होती शिक्षा से हर वर्ग के लोग परेशान हैं। मध्यमवर्गीय परिवार को बच्चों को पढ़ाने के लिए कर्ज तक लेना पड़ रहा है। ऐसे में सस्ती शिक्षा पहली प्राथमिकता होनी चाहिए।
– शोभा साहू
भ्रष्टाचार मुक्त हो जनप्रतिनिधि
हर स्तर पर आम आदमी भ्रष्टाचार का शिकार हो रहा है। इससे मुक्ति दिलाने में जनप्रतिनिधि बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। हम ऐसे प्रत्याशी को वोट दें जो भ्रष्टाचार मुक्त समाज व तंत्र बनाने में सहयोगी हो।
– आदित्य पांडे
योग्यता देखना है
मतदाता को चाहिए कि वह योग्यता के आधार पर वोट करे। यदि हम जाति, समाज, धर्म या पंथ देखकर जनप्रतिनिधि चुनेंगे तो उसकी प्राथमिकता में देश, प्रदेश का विकास नहीं, बल्कि स्वयं का हित अधिक होगा।
-आनंद रजक
जनता से जुड़ाव जरूरी
हमें वोट करते समय इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि कौन प्रत्याशी जनता से हमेशा जुड़ा रहता है। उसके व्यवहार को देखना जरूरी है। जो जनता की बात सुन सके उसे ही चुना जाए।
– पलक गुर्जर
संघर्ष में सहयोगी बने
युवाओं को रोजगार देने के साथ युवा उद्यमी तैयार करने में सहयोग देने वाला नेता चुनेंगे। ताकि वो हर वर्ग के युवाओं के भविष्य निर्माण में सहयोग करे। स्टार्टअप्स के लिए सबसे ज्यादा प्रयास की आवश्यकता है।
– केशर गुप्ता
ये भी पढ़ें : MP Election 2023 : यहां युवा वोटर्स सबसे ज्यादा, तय करेंगे प्रत्याशियों की तकदीरये भी पढ़ें : MP Election 2023 : सीएम से फोन पर चर्चा कर माने नायक, राठौर का जवाब गोल-मोल, रूठों को मनाने नेताओं को लगाया कॉल