आधी रात उत्पात
पुलिस के अनुसार सोमवार रात करीब 12 बजे शादी समारोह से बाइक से घर जा रहे हिमांशु राठौर, राहुल राजपूत के साथ रास्ते में मंत्री पुत्र प्रबल पटेल एवं उसके साथियों ने कहासुनी के बाद मारपीट की। दोनों को बंधक बनाकर मोनू पटेल के कार्यालय ले गए। वहां मोनू और उसके साथियों ने भी रॉड और लाठी-डंडे से बेदम पीटा। दोनों को उनके साथी शिवम राय के घर ले गए। शिवम को फोन कर घर से बाहर बुलाया और उसके साथ भी मारपीट की। इसी बीच अपने पुत्र को बचाने के लिए नगर सैनिक ईश्वर राय बाहर निकले, तो आरोपियों ने उनको भी घेर लिया। इस दौरान गोली भी चलाई गई, जो हिमांशु राठौर के हाथ में लगी। हालांकि, मामला तात्कालिक विवाद है। लेकिन, हमले के पीछे पुरानी रंजिश बताई जा रही है। घायल हिमांशु राठौर, राहुल राजपूत, ईश्वर राय, शिवम राय एवं मयंक को प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर रेफर किया गया है। वहां इलाज चल रहा है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 307, 365, 294, 323, 324, 427, 353, 333 व 25-27 आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। इसमें 12 आरोपी नामजद है। इधर, मंगलवार सुबह एसपी गुरकरण सिंह घटनास्थल पहुंचे। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर पकडने के निर्देश दिए। टीम ने प्रबल पटेल सहित अन्य चार को दबोच लिया। जबकि, मोनू पटेल फरार हो गया।
मंत्री पुत्र ने किया फायर
घायल शिवम राय व अन्य ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि मंत्री पुत्र प्रबल पटेल ने जान से मारने के इरादे से फायर किया। एक गोली उसके हाथ पर लगी है। मंत्री पुत्र व साथी ने शिवम व उसके दोस्तों को पीटा और रसूख दिखाते हुए गालियां भी दीं।
read more- शराबी दूल्हा को दुल्हन ने सिखाया सबक,बंधक बना ली पूरी बारात- वीडियो में देखें पूरा मामला
read more- 16 साल की दुल्हन मात्र 60 हजार में उपलब्ध, यहां होता है छोटी दुल्हनों का कारोबार
रेत की रंजिश
जानकारी के अनुसार घायल शिवम राय के पास डम्पर है। इसका संचालन शिवम व उसके साथी मोनू पटेल के विरोधी गुट के लिए करते हैं। इसको लेकर उनकी और मोनू गुट में रंजिश है। इसको लेकर ही बीती रात दोनों के बीच झड़प हुई।
आदतन अपराधी है मोनू
मोनू पटेल आदतन अपराधी है। बहोरीपार हत्याकांड से जुड़े मामले में 18 नवम्बर 2014 को मोनू पटेल के विरुद्ध गोटेगांव थाने में जान से मारने की धमकी का प्रकरण दर्ज किया गया था। उस पर मारपीट, धमकी और खनन के अन्य मामले भी दर्ज हैं। मोनू क्षेत्र में खनन माफिया गुट का सरगना बताया जाता है।
प्रबल पटेल सहित अन्य चार को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपियों को पकडऩे के लिए चार टीमें बनाई गई हैं। नरसिंहपुर विधायक जालम पटेल का पुत्र मोनू पुलिस की दबिश के पहले फरार हो गया।
– गुरकरण सिंह, एसपी, नरसिंहपुर