scriptचाकू और गैस कटर लेकर ATM लूटने घुसे थे बदमाश, गार्ड की सूझबूझ से टली वारदात | miscreants had entered to rob ATM with knife and gas cutter | Patrika News
जबलपुर

चाकू और गैस कटर लेकर ATM लूटने घुसे थे बदमाश, गार्ड की सूझबूझ से टली वारदात

चोर एसबीआई बैंक का एटीएम तोड़कर रुपए निकालने की फिराक में थे। लेकिन, एन वक्त पर गार्ड की सूझबूझ के चलते लूट की बड़ी वारदात होने से चल गई। जानिए मामला…।

जबलपुरDec 19, 2021 / 06:58 pm

Faiz

News

चाकू और गैस कटर लेकर ATM लूटने घुसे थे बदमाश, गार्ड की सूझबूझ से टली वारदात

जबलपुर. मध्य प्रदेश की संस्कारधानी कहे जाने वाले जबलपुर में इन दिशों बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। शहर के बेलबाग थाना इलाके में आने वाले बाई के बगीचे में रविवार को एक बड़ी वारदात होने से बच गई। यहां चोर एसबीआई बैंक का एटीएम तोड़कर रुपए निकालने की फिराक में थे। लेकिन, एन वक्त पर गार्ड की सूझबूझ के चलते लूट की बड़ी वारदात होने से चल गई।

बता दें कि, रविवार की दोपहर तीन बदमाश हाथों में चाकू और गैस कटर लेकर इलाके में स्थित एसबीआई के एटीएम में घुस गए। आरोपियों ने बड़ी चालाकी से गैस कटर की मदद से मशीन के लॉकर को काटना शुरु भी कर दिया था, तभी अचानक गेट के बाहर खड़े एटीएम गार्ड को आरोपियों की करतूत की भनक लग गई। गार्ड ने अपनी जान की परवाह किये बिना हथियारों से लेस बदमाशों के बीच एटीएम के अंदर जाकर उसने पूछताछ की, इसपर आरोपी घबराकर वहां से भाग खड़े हुए। गनीमत रही कि, गार्ड की नजर अंदर की ओर समय पर पड़ गई। वरना रुपयों की चोरी भले ही न हो पाती पर गैस कटर से जलने की वजह से एटीएम मशीन को नुकसान पहुंच सकता था।


अच्छी बात यह रही कि, एटीएम लुटने से बच गया तो वहीं आरोपी मशीन को किसी तरह का अंदुरूनी नुकसान नहीं पहुंचा पाए। हालांकि, घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। बड़ी संख्या में आसपास के रहवासी एटीएम के बाहर इकट्ठे हो गए। वहीं, घटना के बाद एटीएम गार्ड द्वारा ही वारदात के संबंध में बेलबाग थाना पुलिस सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गार्ड की शिकायत के आधार पर छानबीन शुरु कर दी है।

 

पढ़ें ये खास खबर- रेल यात्री ध्यान दें, 24 दिसंबर तक रद्द हैं ये ट्रेनें, कई ट्रेनों के मार्ग भी बदले, जानिए


गार्ड की सूझबूझ से टली वारदात

News

एसबीआई एटीएम पर तैनात गार्ड आतिश कुमार तिवारी के अनुसार, दोपहर में तीन लोग एक साथ इकट्ठे एटीएम के अंदर चले गए। यही वजह थी कि, उनकी ओर मेरा ध्यान ज्यादा गया। चंद मिनटों के बाद अंदर से कुछ आवाजें आनी शुरु हो गईं, मानो जैसे कोई किसी चीज पर चोट मार रहा हो। इसपर मैने पहले तो गेट से अंदर देखा। इस दौरान एक आरोपी नीचे की तरफ बैठ था, जबकि दूसरे के हाथ में धार दा हथियार था। मैने तुरंत ही भांप लिया कि, हो न हो ये किसी अच्छे उद्देश्य से अंदर नहीं हैं। मैं तुरंत ही अपनी जान की परवाह किये बिना अंदर गया तो आरोपी मशीन काटने में लगे थे।

 

पढ़ें ये खास खबर- Weather Alert : ठंड ने तोड़े 10 साल के सारे रिकॉर्ड, इन जिलों में चलेगी शीतलहर


CCTV खंगाल रही पुलिस

इसपर आतिश ने तुरंत उनकी इस करतूत पर चिल्लाया तो वो घबराकर वहां से मुझे धक्का देते हुए भाग निकले। आतिश के अनुसार, वो भी अपनी लाठी लेकर कुछ दूरी तक बदमाशों के पीछे भागे पर तीनों आरोपी फरार होने में कामयाब हो गए। इधर बेलबाग पुलिस का कहना है कि, सूचना मिलते ही मामले की जांच शुरु कर दी गई है। अगर इस तरह की वारदात हुई है तो आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आरोपियों को तलाशने के लिए पुलिस एटीएम में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।

 

यहां 2.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा रात का पारा, देखें Video

https://www.dailymotion.com/embed/video/x86f7qy

Hindi News / Jabalpur / चाकू और गैस कटर लेकर ATM लूटने घुसे थे बदमाश, गार्ड की सूझबूझ से टली वारदात

ट्रेंडिंग वीडियो