पढ़ें ये खास खबर- कोरोना का कहर : मुक्तिधाम में शव जलाने तक की जगह नही बची, लकड़ियां भी खत्म होने की कगार पर
सीएम शिवराज ने ट्वीट कर जताया शोक
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जगतगुरु डॉक्टर स्वामी श्याम देवाचार्य के कोरोना से निधन पर दुख जताते हुए ट्वीट किया कि, जबलपुर नरसिंह मंदिर गीताधाम के संचालक, जगतगुरु डॉ. स्वामी श्यामदेवाचार्य जी महाराज के देवलोक गमन से दु:ख पहुंचा है। धर्म व मानवता की सेवा के लिए आपने अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित कर दिया था।आपके मंगलकारी विचार और पुण्य प्रयास सदैव हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे। ॐ शांति!
पढ़ें ये खास खबर- ज्यादातर निजी अस्पताल नहीं कर रहे कैशलेस मेडीक्लेम से कोरोना मरीजों का इलाज, कैश हो तो ही मिलेगा इलाज
कुंभ में तेजी से फैल रहा है कोरोना संक्रमण
आपको बता दें कि, हरिद्वार में आयोजित महाकुंभ में लाखों की संख्या में संत और श्रद्धालु पहुंचे थे। कोरोना संक्रमण की दूसरी और बेहद खतरनाक लहर के बीच हुए इस धार्मिक आयोजन में श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। यहीं शाही स्थान के लिये लाखों संतों के साथ महामंडलेश्वर स्वामी श्याम देवाचार्य भी हरिद्वार गए थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार, यहीं वो संक्रमण की चपेट में आए और यहीं से बीमार अवस्था में जबलपुर आए थे, जहां उपचार के दौरान शुक्रवार को उनका निधन हो गया। जगतगुरु डॉक्टर स्वामी श्याम देवाचार्य से पहले भी कुंभ से लगातार कई साधु संयासियों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है। बता दें कि, पिछले दिनों महामंडलेश्वर स्वामी श्याम देवाचार्य ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज भी लगवा ली थी, बावजूद इसके वो संक्रमण के शिकार हुए और उसी में उनकी मौत हो गई।
एसडीओपी का कोरोना से निधन, दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर – video