scriptमहाभारत के कृष्ण नितीश की आपत्ति खारिज, विदेश जा सकेंगी बेटियां | Mahabharata's Krishna Nitish's objection rejected, daughters will be able to go abroad | Patrika News
जबलपुर

महाभारत के कृष्ण नितीश की आपत्ति खारिज, विदेश जा सकेंगी बेटियां

महाभारत के कृष्ण नितीश की आपत्ति खारिज, विदेश जा सकेंगी बेटियां

जबलपुरJan 16, 2025 / 11:43 am

Lalit kostha

महाभारत

महाभारत

महाभारत : फिल्म अभिनेता नितीश भारद्वाज की बेटियां विदेश यात्रा पर जा सकेंगी। मप्र हाईकोर्ट ने आपत्ति खारिज कर कहा कि पासपोर्ट नवीनीकरण में पिता की सहमति अनिवार्य नहीं है। विदेश यात्रा मौलिक अधिकार है, इसलिए पासपोर्ट बनाने या नवीनीकरण से नहीं रोका जा सकता। कोर्ट ने पासपोर्ट रीजनल कार्यालय भोपाल और सरकार को निर्देश दिए हैं कि बेटियों की संरक्षक आइएएस अफसर मां स्मिता भारद्वाज की ओर से प्राप्त आवेदन के आधार पर पासपोर्ट का नवीनीकरण करें।
महाभारत

महाभारत : ‘पासपोर्ट रिन्यूअल में पिता की सहमति जरूरी नहीं’

नितीश का पारिवारिक विवाद कोर्ट में है। दो नाबालिग बेटियों के पासपोर्ट की मियाद 16 जनवरी को पूरी हो रही है, लेकिन पिता की आपत्ति के कारण नवीनीकरण नहीं हो रहा था। इस पर पत्नी स्मिता ने संरक्षक होने के नाते बेटियों की ओर से याचिका दाखिल की। याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता नमन नागरथ ने पक्ष रखा।
महाभारत

महाभारत : बुक लॉन्च के लिए जाएंगी इंग्लैंड

या चिका में बताया गया कि दोनों बेटियों को फरवरी में बुक लॉन्च के लिए इंग्लैंड जाना है। ऑक्सफोर्ड विवि के भारत महोत्सव में भागीदारी करनी है। नितीश की ओर से आपत्ति थी कि पारिवारिक विवाद का केस मुंबई फैमिली कोर्ट में चल रहा है। तलाक व बेटियों की कस्टडी का मुद्दा शामिल है। हाईकोर्ट ने कहा कि आपत्ति संबंधित कोर्ट केसमक्ष उठाई जा सकती है।

Hindi News / Jabalpur / महाभारत के कृष्ण नितीश की आपत्ति खारिज, विदेश जा सकेंगी बेटियां

ट्रेंडिंग वीडियो