scriptspa centre में चल रहा था sex racket, 7 लड़की और 3 लड़की पकड़े | Sex racket was going on in spa centre, 7 girls and 3 boys caught | Patrika News
जबलपुर

spa centre में चल रहा था sex racket, 7 लड़की और 3 लड़की पकड़े

स्पा सेंटर के अलग-अलग कमरों में तीन युवतियां और तीन युवक आपत्तिजनक अवस्था में मिले

जबलपुरJan 16, 2025 / 12:08 pm

Lalit kostha

raid on spa center
spa centre : शहर के विजय नगर कृषि उपज मंडी के पास स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। स्पा सेंटर के अलग-अलग कमरों में तीन युवतियां और तीन युवक आपत्तिजनक अवस्था में मिले। संचालक और तीन अन्य युवतियां भी वहां मौजूद थीं। पुलिस सभी को पकड़कर थाने ले गई। जांच में कई आपत्तिजनक वस्तुएं भी मिली हैं।
spa centre
सांकेतिक फोटो

spa centre : सात युवतियां, तीन युवक पकड़ाए

विजय नगर थाना प्रभारी वीरेंद्र पवार ने बताया कि पीपल मोहल्ला गोरखपुर निवासी शीतल बावरिया का कृषि उपज मंडी के पीछे आओ स्पा सेंटर है। वहां छह युवतियों को काम पर रखा गया था। पुलिस टीम ने वहां छापा मारा तो अलग-अलग कमरो में गोराबाजार निवासी संदीप सिंह उर्फ प्रेम, शांति नगर गोहलपुर निवासी शेखर नायडू और दीवांश बुधवानी युवतियों के साथ आपत्तिजनक अवस्था में मिले।
spa centre

spa centre : पैसे लेकर कराते हैं लड़की उपलब्ध

स्पा सेंटर में छोटे-छोटे कमरे बने हैं। यहां आने वालों से काउंटर पर मसाज के नाम पर एक से दो हजार रुपए लेकर काम करने वाली युवतियां दिखाई जाती थीं। इसके बाद बंद कमरे में युवतियां ग्राहक से सौदा करती थीं। वे दो से पांच हजार रुपए तक लेती थीं।

Hindi News / Jabalpur / spa centre में चल रहा था sex racket, 7 लड़की और 3 लड़की पकड़े

ट्रेंडिंग वीडियो