नितीश का पारिवारिक विवाद कोर्ट में है। दो नाबालिग बेटियों के पासपोर्ट की मियाद 16 जनवरी को पूरी हो रही है, लेकिन पिता की आपत्ति के कारण नवीनीकरण नहीं हो रहा था। इस पर पत्नी स्मिता ने संरक्षक होने के नाते बेटियों की ओर से याचिका दाखिल की। याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता नमन नागरथ ने पक्ष रखा।
बुक लॉन्च के लिए जाएंगी इंग्लैंड
याचिका में बताया गया कि दोनों बेटियों को फरवरी में बुक लॉन्च के लिए इंग्लैंड जाना है। ऑक्सफोर्ड विवि के भारत महोत्सव में भागीदारी करनी है। नितीश की ओर से आपत्ति थी कि पारिवारिक विवाद का केस मुंबई फैमिली कोर्ट में चल रहा है। तलाक व बेटियों की कस्टडी का मुद्दा शामिल है। हाईकोर्ट ने कहा कि आपत्ति संबंधित कोर्ट केसमक्ष उठाई जा सकती है।