प्राप्त जानकारी के अनुसार रात करीब 3:30 बजे एक दुकान में धुआं उठता हुआ वहां मौजूद मंदिर सेवकों ने देखा था। उन्होंने पहले स्वयं ही उसे बुझाने का प्रयास किया किंतु वे असफल हो गए। इसी बीच भेड़ाघाट नगर पालिका फायर ब्रिगेड और नगर निगम में सूचना देकर फायर ब्रिगेड को बुलावा लिया गया। लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचतीं तब तक आग भयंकर रूप ले चुकी थी। पूजन सामग्री की दुकानों में सूखे नारियल, कपड़ा, चुनरी समेत लाखों की सामग्री रखी हुई थी जो पूरी तरह से जल गई।
जानकारी के अनुसार इन दुकानों में चैत्र नवरात्र को लेकर स्टॉक रखा गया था। जो कि लॉकडाउन के कारण बिक नहीं पाया था। इसी में ज्यादा नुकसान हो गया है। शासन प्रसाशन के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।