scriptIndian Railway : रेलवे ने रद्द की कई ट्रेनें, जनशताब्दी समेत कई को शॉर्ट टर्मिनेट भी किया, देखें लिस्ट | Indian Railway canceled many trains short terminate many including Jan Shatabdi see list | Patrika News
जबलपुर

Indian Railway : रेलवे ने रद्द की कई ट्रेनें, जनशताब्दी समेत कई को शॉर्ट टर्मिनेट भी किया, देखें लिस्ट

Indian Railway: प्लेटफार्म पर शुरु हो रहे मेंटनेंस कार्य के चलते भारतीय रेल्वे ने पश्चिम मध्य रेल्वे के जबलपुर स्टेशन से गुजरने वाली कई ट्रेनों को रद्द किया है। जबकि जनशताब्दी एक्सप्रेस समेत कुछ ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट भी किया है।

जबलपुरSep 14, 2024 / 09:14 am

Faiz

Indian Railway
Indian Railway : मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए एक जरुरी खबर है। अगर आप भी 16 से 28 सितम्बर के बीच रेल यात्रा करने वाले हैं तो रेलवे का ये बदलाव आपके काम आ सकता है। जबलपुर रेलवे स्टेेशन के प्लेटफार्म पर शुरु हो रहे मेंटनेंस कार्य के चलते रेलवे ने सूबे के जबलपुर, कटनी, सतना से गुजरने वाली कई ट्रेनों को रद्द करने के साथ साथ शार्ट ट्रर्मिंनेट ( गंतव्य से पहले रोकने ) का फैसला लिया है।
जबलपुर रेलवे स्टेशन से भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के बीच चलने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस को मुख्य रेलवे स्टेशन तक लाने की बजाए मदनमहल स्टेशन पर रोका जाएगा। वहीं, जबलपुर से सिंगरौली के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस को तय अवधि के बीच रद्द किया गया है।
यह भी पढ़ें- मगरमच्छ ने ई-रिक्शा से लगाई छलांग, सड़क पर मच गई अफरा तफरी

इसलिए रेलवे ने किया बदलाव

जबलपुर मंडल के सतना-बरेठिया नई रेल लाइन कमीशन का कार्य चल रहा है। वहीं, जबलपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 02 पर वाशेबल एप्रेन का काम भी 16 से 27 सितंबर तक होगा। इसे देखते हुए कई ट्रेन का शर्ट टर्मिनेट और कईयों को रद किया गया है। रेलवे ने रीवा- इतवारी एक्सप्रेस को 19, 22, 24, 26 सितंबर तक के लिए रद कर दिया है।
यह भी पढ़ें- School Holidays : 3 दिन के लिए स्कूलों की छुट्टी घोषित, भारी बारिश के रेड अलर्ट के चलते आदेश जारी

ये ट्रेनें रहेंगी शार्ट ट्रर्मिंनेट

-गाड़ी नंबर 11705 जबलपुर-रीवा शटल एक्सप्रेस को 16 से 25 सितम्बर तक रीवा के बजाए मैहर में शार्ट टर्मिनेट की गई है।
-गाड़ी नंबर 11706 रीवा-जबलपुर शटल एक्सप्रेस को 16 से 25 सितम्बर के बीच रीवा के बजाए मैहर से शुरु किया जाएगा।
-गाड़ी नंबर 12061 रानी कमलापति-जबलपुर जनशताब्दी एक्सप्रेस तो 15 से 26 सितम्बर तक जबलपुर के बजाए मदनमहल में शार्ट टर्मिनेट किया गया है। यानी ये ट्रेन मदनमहल से जबलपुर के बीच आंशिक तौर पर निरस्त रहेगी।
-गाड़ी नंबर 12062 जबलपुर-रानी कमलापति जनशताब्दी एक्सप्रेस को भी 16 से 27 सितम्बर के बीच जबलपुर के बजाए मदनमहल से शार्ट ओरिजनेट किया गया है।

ये ट्रेंने रहेंगी रद्द

-गाड़ी नंबर 11651 जबलपुर-सिंगरौली इंटरसिटी को 16 से 27 सितम्बर के बीच रद्द किया गया है।
-गाड़ी नंबर 11652 सिंगरौली-जबलपुर इंटरसिटी को 17 से 28 सितम्बर के बीच निरस्त किया गया है।
-गाड़ी नंबर 22174 जबलपुर-चांदाफोर्ट एक्सप्रेस को 17 से 27 सितम्बर के बीच निरस्त किया गया है।
-गाड़ी नंबर 22173 चांदाफोर्ट-जबलपुर एक्सप्रेस को 17 से 27 सितम्बर के बीच निरस्त किया गया है।
-गाड़ी नंबर 20828 संतरागाछी-जबलपुर हमसफ़र एक्सप्रेस को 18 और 25 सितम्बर के बीच निरस्त किया गया है।
-गाड़ी नंबर 20827 जबलपुर-संतरागाछी हमसफ़र एक्सप्रेस को 19 और 26 सितम्बर के बीच निरस्त किया गया है।

Hindi News / Jabalpur / Indian Railway : रेलवे ने रद्द की कई ट्रेनें, जनशताब्दी समेत कई को शॉर्ट टर्मिनेट भी किया, देखें लिस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो