लापरवाही पर होगी सख्त कार्रवाई जिला कलक्टर ज्ञानाराम ने कहा कि इस कार्यक्रम को लेकर पूरी गंभीरता बरती जाए और हर वंचित बच्चे तक पहुंच हो। उन्होंने कहा कि टीकाकरण से वंचित रहने की कोई जानकारी मिली तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सीएमएचओ डॉ. बंसल ने बताया कि सात अप्रेल से शुरू हो रहा मिशन इंद्रधनुष आगामी चार माह तक चलेगा। कार्यक्रम हर माह की सात तारीख को शुरू होगा और एक माह एक सप्ताह तक चलेगा। सादुलशहर ब्लॉक में कम टीकाकरण के चलते वहां विशेष नजर रखी जा रही है और जिला स्तरीय अधिकारी मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
इन बीमारियों से बचाएंगे टीके सीओआईईसी विनोद बिश्नोई ने बताया कि टीके न लगवाने की स्थिति में बच्चे को संबंधित बीमारियां जकड़ सकती हैं, लिहाजा परिजनों को भी चाहिए कि वे आवश्यक रूप से बच्चों के नियमित टीकाकरण करवाएं। समय-समय पर लगने वाले ये टीके टीबी, गलघोंटू, काली खांसी, टिटनेस, निमोनिया, डायरिया, पोलियो, हेपेटाइटिस-बी व खसरा जैसी गंभीर बीमारियों से बचाते हैं।
सादुलशहर के ये गांव हाई रिस्क में आरसीएचओ डॉ. वीपी असीजा ने बताया कि सादुलशहर के वार्ड नंबर सात, गांव 19 केएसडी, करड़वाला, अमरगढ़, सात केआरडब्ल्यू, केसीसी ईंट उद्योग, 26 पीटीपी, खैरूवाला, नारायण ईंट उद्योग, बुधसिंहवाला, आरबीआई ईंट उद्योग, एसकेआर ईंट उद्योग, 15 केआरडब्ल्यू, चक सोहनेवाला, बराड़ ईंट उद्योग, पेड़ीवाल ईंट उद्योग, चक दुलरासर, सात बीएनडब्ल्यू, चुघ ईंट उद्योग, केडी ईंट उद्योग, केके ईंट भटठा, एक एलएनपी, आठ एसडीपी, 12 बीएनडब्ल्यू, श्यामसिंह वाला, यादव ईंट उद्योग, तीन एसपीएम, 12 एसडीपी, गुरदयाल ईंट उद्योग, विश्वकर्मा ईंट उद्योग, नौ एलएलजी, मलेठिया ईंट उद्योग, रोटांवाली, 19 एलएनपी, 28 एलएनपी प्रथम एवं 10 टीकेडब्ल्यू को मिशन इंद्रधनुष के लिए चिन्हित किया गया है।