Sanjeevani Clinic: सर्दी-जुकाम, सामान्य बुखार से लेकर मरहम-पट्टी, टीकाकरण जैसी सुविधाएं घर के आसपास अपने वार्ड में मुहैया कराने के लिए संजीवनी क्लीनिक खोले जाने हैं। लेकिन आधी आबादी को इसका फायदा नहीं मिल रहा है। नगर के 79 में से 38 वार्डों में ही अब तक स्वास्थ्य सेवाएं शुरू हो सकी हैं। 41 वार्डों के निवासियों को अभी भी सामान्य इलाज के लिए जिला अस्पताल से लेकर मेडिकल अस्पताल के चक्कर काटने पड़ रहे हैं।
Sanjeevani Clinic: काटने पड़ रहे जिला और मेडिकल अस्पताल के चक्कर
Sanjeevani Clinic: 17 वार्डों में तैयार किया जाना है सेटअप
संजीवनी योजना के तहत नगर में वार्ड स्तर पर खोले जाने वाले स्वास्थ्य केन्द्र के लिए निगम को भवन उपलब्ध कराने थे। स्वास्थ्य विभाग को एनआरएचएम के तहत चिकित्सक व सहयोगी स्टाफ की नियुक्ति करना थी। 19 वार्डों में अस्पताल या फिर स्वास्थ्य केन्द्र होने के कारण पहले से स्वास्थ्य सेवाएं मौजूद थीं। 60 वार्डों में नए स्थान पर संजीवनी केन्द्र खोलने के लिए जगह उपलब्ध कराई जाना थी। इनमें से 43 वार्डों में जगह मिल चुकी है। 17 वार्डों जगह का चयन किया जाना है। जबकि 26 वार्डों में भवन तैयार है और स्वास्थ्य विभाग की ओर से चिकित्सक व सहयोगी स्टाफ उपलब्ध कराए जाने पर संजीवनी क्लीनिक शुरू हो जाएगा।
Sanjeevani Clinic: जगह व स्टाफ की उपलब्धता के अनुसार नए संजीवनी क्लीनिक खोले जा रहे हैं। शासन स्तर पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो गई है। भवन व स्टाफ उपलब्ध होते ही बाकी वार्डों में भी क्लीनिक का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।
डॉ. संजय मिश्रा, सीएमएचओ
Hindi News / Jabalpur / Sanjeevani Clinic: संजीवनी क्लीनिक की 38 वार्डों में स्वास्थ्य सेवा शुरू, 41 वार्ड कर रहे इंतजार