बुधवार को कटंगा स्थित विंध्य भवन में सिंधी लेडीज क्लब के तत्वावधान में वेडिंग थीम पर प्रोग्राम आयोजित किया गया। इस दौरान लेडीज ट्रेडिशनल अंदाज में रेडी होकर आईं। इसके साथ ही शादी से जुड़ी हर तरह की रस्मों को भी निभाया गया। इसमें लेडीज संगीत और डांस परफॉर्मेंस खास रहीं। बैंड, बाजा और बारात का माहौल बेमिसाल रहा। ढोल की बीट्स के बीच दुल्हा और दुल्हन की एंट्री ने सभी को झूमने पर मजबूर किया। जयमाला की बारी आई तो मंच पर बाराती और घरातियों के साथ दूल्हा-दुल्हन भी झूमते नजर आए। वेडिंग पर आधारित हाउजी भी खेली गई। कार्यक्रम में निशा केसवानी, कंचन दरयानी, सुषमा बजाज, अनिता मलगानी आदि उपस्थित थीं।
चर्चा हो रही –
वेडिंग थीम पर आयोजित इस कार्यक्रम की चर्चा शहर के अन्य क्लबों में भी हो रही है। इस तरह का आयोजन न केवल शादी विवाह से जुड़ी रस्मों को बताने का सशक्त जरिया बना, बल्कि मौज मस्ती के तरीके भी लेडीज को करीब से देखने मिले। वहीं कुछ लोगों ने इसे सच मान लिया और चर्चा का विषय बना लिया है।
READ ALSO-
Lord Ganesh Mantra in hindi ये हैं सिद्ध गणेश मंत्र , शकितयां ऐसी की भूलकर भी पास नहीं आएगी विपदा