भीड़ सिर्फ देखती रह गई
संजीवनी नगर में रहने वाली काजल कुमकुम के यहां श्वान पले हैं। रविवार को वे मकान में ताला लगाकर कहीं चली गई थीं। देर शाम बंद मकान से श्वानों के भौंकने की आवाज आने पर लोग अपने घरों से बाहर निलते, तो आग की लपटें उठ रही थीं। लोगों ने नगर निगम के दमकल अमले को सूचना दी। शाम 7.05 बजे मिली सूचना पर निगम का दमकल अमला मौके पर पहुंचा, तो आग तेजी से फैल रही थी। अंदर से श्वानों के चिल्लाने की आवाज आ रही थी। दरवाजा तोड़कर फायर फाइटर घर के अंदर पहुंचे, तो 10 श्वानों की मौत हो गई थी। दो गभीर रूप से झुलसी हालत में तड़प रहे थे, उन्हें बाहर निकाला गया। हालांकि, दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद निगम के दो दमकल वाहनों की मदद से फायर फाइटरों ने आग पर काबू पाया। इस दौरान घर में रखा फर्नीचर व गृहस्थी का अन्य सामान जल गया।
मौके पर बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
बंद घर में आग लगने और श्वानों के अंदर होने की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में लोग मौके पर इकट्ठे हो गए। इस दौरान क्षेत्रीयजन ने भी प्रयास किया कि किसी प्रकार से श्वानों को बचाया जा सके। लेकिन, आग की लपटें इतनी विकराल हो गई थीं कि कोई कुछ कर नहीं पाया।