फर्जी बही से जमानत कराने का मामला
मैहर में दबोचा गया फर्जी सील बनाने का आरोपी
सौ रुपए अतिरिक्त में बना देता था सील : हनुमानताल थाना प्रभारी एसआई उमेश गोल्हानी ने बताया कि शौकत ने पूछताछ में बताया कि वह मैहर के घंटाघर स्थित मां शक्ति बुक बाइंडिंग नाम की दुकान से विभिन्न तहसील न्यायालयों की फर्जी सील बनवाता था। दुकान संचालक दीपक नामदेव को गिरफ्तार कर शनिवार को जबलपुर लाया गया। दीपक ने पूछताछ में बताया कि उसे प्रति सील सौ रुपए अतिरिक्त मिलते थे।
न्यायालय ने फर्जी बही बनाने वाले गिरोह के सरगना शौकत की पुलिस रिमांड सोमवार तक बढ़ा दी है। फर्जी सील बनाने वाले मैहर निवासी दीपक नामदेव को भी गिरफ्तार किया गया है।
– अखिलेश गौर, सीएसपी, गोहलपुर