Hanumanbirthday इस शहर में हनुमान जी की विशेष कृपा, हजारों साल पुराने मंदिरों में स्थापित हैं सिद्ध प्रतिमाएं
अखण्ड रामायण व सुंदरकांड पाठ का शुभारंभ हुआ। मानस पाठ का यह क्रम मंगलवार को प्रकटोत्सव तक चलेगा। शहर और आसपास स्थित हनुमान मंदिरों में जोरदार तैयारियां की गईं हैं।
जबलपुर. मंगल को जन्मे श्रीरामभक्त हनुमान का प्रकटोत्सव मंगलवार को ही चित्रा नक्षत्र व अभिजीत मुहूर्त में मनाया जाएगा। संस्कारधानी में राम नाम की धूम मचेगी। सोमवार से ही शहर के मंदिरों में रामधुन गूंजने लगी। अखण्ड रामायण व सुंदरकांड पाठ का शुभारंभ हुआ। मानस पाठ का यह क्रम मंगलवार को प्रकटोत्सव तक चलेगा। शहर और आसपास स्थित हनुमान मंदिरों में जोरदार तैयारियां की गईं हैं। हनुमान मंदिरों में सुबह से देररात तक अनेक कार्यक्रम होंगे। शहर की गली-गली में भंडारे होंगे। पर्व के आयोजनों को लेकर प्रशासन ने भी व्यवस्थाएं की हैं।
हनुमान मंदिरों में तैयारी पूरी एक दिन पहले से कई स्थानों पर शुरू हो गए धार्मिक आयोजन मंगल बेला में आज हनुमत प्रकटोत्सव की रहेगी धूम अग्रवाल सभा जबलपुर में हनुमान जन्मोत्सव पर विविध कार्यक्रम किए जाएंगे। सभा के सचिव अनूप अग्रवाल ने बताया कि मंगलवार को सुबह सात बजे हनुमानजी का अभिषेक के बाद 11 बार सुन्दरकांड का पाठ किया जाएगा। तत्पश्चात हवन व आरती की जाएगी। इस अवसर पर श्रीहनुमान को छप्पन भोग अर्पित किया जाएगा। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि कैलाश गुप्ता रहेंगे।
बड़े महावीर मंदिर प्राचीन बड़े महावीर मंदिर बड़ा फुहारा के आशीष पुजारी व अभिषेक पुजारी ने बताया कि सुबह हवन, आरती, दोपहर में आरती के बाद भंडार होगा। हनुमान मंदिर गेट नं.2
पुजारी धर्मेन्द्र दुबे ने बताया कि सुबह प्रतिमा का भव्य शृंगार, ध्वज अर्पण करके रूद्र महाभिषेक और शाम को महाआरती, महाभोग लगाया जाएगा। शहर के ख्यातिलब्ध भजन गायकों की प्रस्तुति होगी। 51 घंटे तक अविरल आयोजन होगा।
सिद्धपीठ रानीताल सुबह प्रभातफेरी, सामूहिक सुंदरकांड, दोपहर में हवन-पूजन, भंडारा, शाम को हनुमान प्रतिमा का भव्य शृंगार, रात को भजनों की प्रस्तुति होगी। महंत रामराघव चतुर्वेदी ने उपस्थिति की अपील की है। दक्षिणमुखी शक्तिनगर
बाबा विश्वनाथदास महाराज ने बताया कि सुबह मारूति महायज्ञ की पूर्णाहुति देकर भंडारा होगा। पंचमुखी हनुमान मंदिर सुबह अखंड मानस पाठ का समापन, हवन, कन्याभोज, भंडारा होगा। शाम को संगीतमय भजन, रात को महाआरती की जाएगी।
अधारताल प्रात:काल हनुमान विग्रहाभिषेक, हवन, कन्याभोज, भंडारा और शाम को विशेष महाआरती की जाएगी। गौतमगंज गढ़ा श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर गौतमगंज गढ़ा में सुबह पूजा-अर्चना, दोपहर में आरती, शाम को भंडारा होगा। पूर्व पार्षद संजय राठौर, मनोज पाटकर ने उपस्थिति की अपील की।
मदनमहल सुबह से सुंदरकांड का सामूहिक परायण, अखण्ड रामायण का समापन, दोपहर में विजय जोगलेकर एंड पार्टी के भजन, महाआरती के साथ भंडारा होगा। मंदिर सेवा समिति के गुलशन माखीजा, मनीष पोपली, रामकुशल पांडे, शैलू कपूर, पवन मरवाह ने शामिल होने आग्रह किया।
पाटबाबा हनुमान मंदिर प्रात:काल से अभिषेक व विविध अनुष्ठान, दोपहर को दिव्य दर्शन, भंडारा और शाम को भजनों की प्रस्तुति होगी। रात को महाआरती की जाएगी। वहीं हनुमान मंदिर खमरिया में दोपहर को भंडारा होगा।
रामलला मंदिर गौरीघाट सिद्धपीठ श्री रामलला मंदिर गौरीघाट के अखिलेश तिवारी, मनोज तिवारी ने बताया कि मंदिर के गर्भगृह में स्थापित अतिप्राचीन बाल हनुमान प्रतिमा पंडाल में प्रतिष्ठापित की जाएगी। सुबह सवा लाख नारियलों का हवन शुरू होगा व मध्यरात्रि तक चलेगा। पूजन-अर्चन, प्रवचन, भजन संध्या के बाद रात 1 बजे महाआरती होगी। प्रमोद तिवारी, सुजीत अवस्थी ने शामिल होने का आग्रह किया।
पंचमुखी हनुमान मंदिर सार्वजनिक सर्वमन कामनेश्वर श्री अष्टसिद्धि पंचमुखी हनुमान मंदिर स्नेहनगर में मंगलवार सुबह सात बजे श्रीहनुमान का जन्म उत्सव मनाया जाएगा। कन्याभोज व भण्डारा होगा। 22 अप्रेल को प्रारंभ हुए अखण्ड मानस पाठ का समापन होगा। रात 8:30 बजे महाआरती होगी। आयोजन समिति के अध्यक्ष अरविंद बिंजोलकर, अजय शुक्ला, जितेन्द्र तिवारी, विजय पाण्डे, आशीष शुक्ला ने शामिल होने का आग्रह किया है।
यहां होगा जयघोष का अनोखा आयोजन हनुमानजी के जन्मोत्सव पर मंगलवार शाम 6.15 बजे संस्कार सिटी कॉलोनी के पहले गार्डन में जय श्रीराम के उद्घोष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। भगवान श्रीराम के प्रति श्री हनुमान की भक्ति के लिए लोगों को प्रेरित करने के उद्देश्य से यह अनोखा आयोजन किया जा रहा है। मौजूदगी की अपील की गई है।
हनुमानगढ़ी गौरीघाट के खारीघाट में स्थित दक्षिण-मुखी श्री हनुमान मंदिर, हनुमानगढ़ी में मंगलवार को हनुमान प्राकट्योत्सव मनाया। मंदिर में विराजित हनुमानजी की प्रतिमा के बाएं पैर के नीचे शनिदेवजी दबे हैं। मंदिर के मुख्य पुजारी श्याम दुबे ने बताया कि प्रात: 4 बजे ब्रह्म मुहूर्त में भगवान रामदूत संकट मोचक हनुमानजी का रुद्राभिषेक किया जाएगा। सुबह 6 बजे चोला वंदन होगा। हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा।महाआरती की जाएगी। कन्या भोजन व भंड़ारा होगा। रात्रि 12 बजे शयन आरती होगी। सुरेंद्र दुबे, सुनील दुबे, ओंकार दुबे, रामप्रकाश गौतम, अंगद तिवारी, प्रकाश त्रिपाठी ने धर्म-लाभ अर्जित करने का आग्रह किया है।
अंधेरदेव मंदिर में सुंदरकांड अंधेरदेव स्थित हनुमान मंदिर में मंगलवार को प्रात: 6:30 बजे अभिषेक पूजन होगा। सुंदरकांड पाठ एवं हवन किया जाएगा। शाम 8:30 बजे महाआरती के बाद भंडारा होगा। यदुवंश मिश्रा, राजू सोनी, अरुण मिश्रा, प्रमोद गुप्ता, घनश्याम दुबे, भागचंद्र सेन, हरिओम शिवहरे, अज्जू ठाकुर, अशोक गुप्ता आदि ने उपस्थिति का आग्रह किया है।
Hindi News / Jabalpur / Hanumanbirthday इस शहर में हनुमान जी की विशेष कृपा, हजारों साल पुराने मंदिरों में स्थापित हैं सिद्ध प्रतिमाएं