पढ़ें ये खास खबर- विधायक की दरियादिली : कोरोना मरीजों के इलाज के लिये विधायक निधि से दिये 1 करोड़, एंबुलेंस चालकों भी देंगे तनख्वाह
भरी दोपहरी पीपीई-किट में दो पुलिस कर्मी हथकड़ी डाले ले गए जेल दाखिला कराने
आपको बता दें कि, जीआरपी ने मोबाइल चोरी के मामले में खितौला के रहने वाले दाे आरोपियों को चोरी के जुर्म में रविवार को गिरफ्तार किया था। दोनों आरोपियों को सोमवार को कोर्ट पेश किया गया। कोर्ट से दोनों का कोविड टेस्ट कराकर जेल दाखिला का वारंट जारी किया गया।GRP की ओर से सोमवार को दोनों आरोपियों का जिला विक्टोरिया अस्पताल में एंटीजन टेस्ट कराया गया। प्रधान आरक्षक नन्हें लाल के मुताबिक, दोनों आरोपियों की जांच की गई, जिनमें से एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई और दूसरे की निगेटिव यहां से दोनों आरोपियों को जीआरपी थाने ले जाया गया। यहां से दोनों आरोपियों को GRP के हेड कांस्टेबल नन्हेलाल और एक अन्य सिपाही द्वारा पीपीई किट पहनकर पैदल सेंट्ल जेल ले जाया गया। एक संक्रमित और एक निगेटिव आए आरोपी को एक ही हथकड़ी में साथ-साथ लेकर निकले। कोविड संक्रमित आरोपी को इस तरह पैदल बीच बाजार से जाते हुए जिसने भी देखा, वो जीआरपी की इस लापरवाही के बारे में जानकर हैरान रह गया।
पढ़ें ये खास खबर- डॉक्टर से बदसुलूकी पड़ी भारी : पूर्व मंत्री समेत कांग्रेस नेता पर शासकीय कार्य में बाधा डालने की FIR दर्ज
थाना प्रभारी ने की मामले पर लीपापोती
मामले के तूल पकड़ने के बाद जीआरपी थाना प्रभारी सुनील नेमा ने इसपर सफाई देते हुए कहा कि, आरोपियों में एक नागपुर में था। वहां कोरोना का संक्रमण फैला हुआ है। जेल दाखिल करने से पहले कोविड टेस्ट कराना जरूरी था। आरटीपीसीआर कराने के लिए दोनों को विक्टोरिया भेजा गया था। अब वहां से रिपोर्ट जेल प्रशासन को अब तक नहीं मिली है। इसलिये किसी एक के पॉजिटिव होने की पुष्टि नहीं की जा सकती। हालांकि, पुलिसकर्मियों को सुरक्षा के मद्देनजर पीपीई किट पहनाकर भेजा गया था।
शहर में ये कैसा लॉकडाउन – Video