कटंगी-बोरिया रोड और लम्हेटा बायपास पर हादसा
आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक में की तोड़फोड़
यह है मामला
पुलिस ने बताया कि ग्राम बोरिया निवासी अंकिता सेन (21) कॉलेज की छात्रा थी। मंगलवार को वह बाजार गई थी। वह पैदल घर लौट रही थी। बोरिया रोड पर कटंगी की ओर से आ रहे ट्रक चालक ने अंकिता को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर के साथ अंकिता सड़क पर गिर गई। वह कई फीट तक ट्रक के साथ घिसट गई। ट्रक उसके सिर को कुचलता हुआ निकल गया। सूचना मिलने पर अंकिता का भाई सचिन वहां पहुंचा। तब तक अंकिता की मौत हो चुकी थी। घटना के बाद ट्रक चालक ने कुछ दूर पर ट्रक छोड़ा और भाग निकला। घटना से नाराज ग्रामीणों ने ट्रक में पथराव कर तोड़फोड़ कर दी। पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है।
वृद्ध ने अस्पताल में तोड़ा दम
लम्हेटा बाइपास के पास नेशनल हाइवे पर मंगलवार सुबह तेज रफ्तार वाहन ने वृद्ध को टक्कर मार दी। उसे मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां देर रात उसकी मौत हो गई। तिलवारा पुलिस ने बताया कि चौकीताल निवासी लखनलाल कोल (63) मंगलवार सुबह कहीं जा रहे थे। लम्हेटा बाइपास के पास नेशनल हाइवे पार करते समय उन्हें अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। लखनलाल को सिर पर गम्भीर चोट आने पर मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां देर रात उनकी मौत हो गई।