scriptGanesh Utsav video गली गली गूँज रहा बप्पा मोरिया का जयकारा | Ganesh Utsav video: Bappa Morya praise is echoing in every street. | Patrika News
जबलपुर

Ganesh Utsav video गली गली गूँज रहा बप्पा मोरिया का जयकारा

Ganesh Utsav video गली गली गूँज रहा बप्पा मोरिया का जयकारा
 

जबलपुरSep 26, 2023 / 03:38 pm

Lalit kostha

Ganesh Utsav video

Ganesh Utsav video

जबलपुर. शहर में गणेशोत्सव चरम पर है। कोने-कोने में रखी गई गजानन की कलात्मक, मनोहारी प्रतिमाएं भक्तों को लुभा रही हैं। पंडालों में विराजमान राजा गजानन के दर्शन को लोग लालायित हैं। सोमवार को पर्व के सातवें दिन संस्कारधानी के लोग भगवान गजानन के सुंदर और मनमोहक स्वरूपों के दर्शन के लिए शाम से ही गणेश दर्शन के लिए भक्त सडकों पर नजर आए। पंडालों की आकर्षक लाइटिंग व साजसज्जा को निहारते हुए देर रात तक दर्शनार्थी भ्रमण करते रहे। इस दौरान पुलिस की टीमें सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैद रहीं। अब मंगलवार से दो दिन तक गणेश पंडालों में दर्शन के लिए रतजगा होगा व भीड़ उमड़ेगी। 28 सितम्बर को गणपति बप्पा की विदाई होगी।

 

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8obv4x
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8obv53

यहां विराजीं अनुपम प्रतिमाएं

गणेश पंडाल सज धज गए हैं। जगह-जगह समितियों द्वारा आकर्षक झांकियां सजाई गई हैं। सदर और गोरखपुर में गणेशोत्सव की धूमधाम खूब नजर आ रही है। गणेश चौक सदर, गोरखपुर बाजार के साथ-साथ सदर की गलियों में आकर्षक साज सज्जा के साथ गणेश प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। गल्ला मण्डी, निवाड़गंज, चेरीताल, अधारताल, आनंद नगर, मदन महल, आमनपुर, लेबर चौक स्थित श्री गजानन समिति, श्री नर्मदा गणेशोत्सव समिति गढ़ाफाटक,

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8obv4l

उपनगरीय क्षेत्र गढ़ा, पोलीपाथर, व्यौहारबाग, साठिया कुआं, कोतवाली, अंकुर युवा संस्था सराफा बाजार, श्री महाराष्ट्र शिक्षण मंडल महाराष्ट्र हाई स्कूल के पास श्री बालक गणेश उत्सव समिति रामपुर, बरगद मठ गणेश उत्सव समिति कोतवाली थाना के पीछे, विवेक कला मंदिर साठिया कुंआ दरहाई, मलखम गणेश उत्सव समिति साठिया कुंआ, नव आंधी युवा गणेश उत्सव समिति नुनहाई में प्रथम पूज्य भगवान गजानन की भव्य व आकर्षक प्रतिमाएं स्थापित की गईं हैं।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8obv4h

सगड़ा में गजानन की महाआरती

आयुषी धरा कॉलोनी सगड़ा स्थित सिद्ध दुर्गा मंदिर में गणेश जी की महाआरती की गई। लक्ष्मीनारायण तिवारी ने बताया कि प्रत्येक कार्य करने से पहले भगवान गणपति की पूजा की जाती है।

 

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8obv53

रजत गणेश का मोदक से सहस्त्रार्चन

रजत गणेश मंदिर ललपुर रोड गौरीघाट में गजानन का मोदक से सहस्त्रार्चन किया गया। संस्थापक प्रमोद तिवारी ने प्रवचन दिए। पूर्व डिप्टी एडवोकेट जनरल प्रवीण दुबे, लवली दुबे, महेश दिवाकर मौजूद थे।

Hindi News / Jabalpur / Ganesh Utsav video गली गली गूँज रहा बप्पा मोरिया का जयकारा

ट्रेंडिंग वीडियो