scriptFlight fares : हवाई जहाज की उड़ानों का किराया 50 परसेंट तक कम, मची होड़ | Flight fares: Airfares reduced by up to 50 percent | Patrika News
जबलपुर

Flight fares : हवाई जहाज की उड़ानों का किराया 50 परसेंट तक कम, मची होड़

जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट से यात्रियों को दिवाली के दौरान बेंगलूरु, हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली की उड़ानों के लिए 3-4 गुना अधिक किराया देना पड़ा। त्योहार सीजन में एयर एविएशन इंडस्ट्री में बूम के बाद अब विंटर सीजन में फिर हवाई उड़ानों के दाम उछाल खाएंगे।

जबलपुरNov 25, 2024 / 02:28 pm

Lalit kostha

indigo indore nagpur flight
Flight fares : त्योहारी सीजन में आसमान छूते एयर फेयर एक बार फिर जमीन पर उतर आए हैं। दिवाली के दौरान हवाई किराए पर 50 से 100 फीसद वृद्धि करने वाली एयर एविएशन कंपनियां अब अपनी उड़ानों पर रियायत दे रही हैं। प्रदेश के चार बड़े हवाई अड्डे इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर में इस साल एयर एविएशन कंपनियों ने जमकर मुनाफा वसूला। जिस एयरपोर्ट में जितने कम विमान वहां किराया उतना ही अधिक रहा। जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट से यात्रियों को दिवाली के दौरान बेंगलूरु, हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली की उड़ानों के लिए 3-4 गुना अधिक किराया देना पड़ा। त्योहार सीजन में एयर एविएशन इंडस्ट्री में बूम के बाद अब विंटर सीजन में फिर हवाई उड़ानों के दाम उछाल खाएंगे।
Flight fares
Flight

Flight fares : जबलपुर में 21 हजार तक पहुंचा फेयर

दीपोत्सव में विमानन कंपनियों ने ग्राहकों की जेबों पर बोझ बढ़ा रखा। जबलपुर में सीमित उड़ानों का ऑपरेटर्स ने जमकर फायदा उठाया। सामान्य दिनों में जबलपुर से मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद, बेंगलूरु और इंदौर की 4-9 हजार की उड़ानें 18-21 हजार तक बुक की गईं। इंदौर, भोपाल और ग्वालियर से बेंगलूरु, हैदराबाद की फ्लाइटें महंगी रहीं। फ्लायर्स को इन शहरों से उड़ान भरने के लिए 2-3 गुना तक किराया भरना पड़ा।
Flight fares
Flight fares

Flight fares : विंटर में फिर बूम

ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया एमपी-सीजी के अध्यक्ष हेमेन्द्र सिंह जादौन ने बताया, दिवाली के सप्ताह तक मुंबई, हैदराबाद, बेंगलूरु, दिल्ली जैसे रूटों पर डबल किराया लिया गया। सोमवार से किराया कम हो चुका है। अब दिसंबर में विंटर वैकेशन के दौरान किराए में उछाल देखी जा सकती है।

Hindi News / Jabalpur / Flight fares : हवाई जहाज की उड़ानों का किराया 50 परसेंट तक कम, मची होड़

ट्रेंडिंग वीडियो