fire in coal wagon : मदमहल रेलवे स्टेशन को क्रॉस कर रही मालगाड़ी के इंजन से फंसकर ओवरहेड इक्यूपमेंट (ओएचई) लाइन टूट गई। मालगाड़ी में कोयला लोड था, जिसके दो वैगन में आग लग गई। इस घटना से रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। सामान छोडकऱ भाग रहे यात्रियों को सुरक्षित बाहर किया गया। वहीं, ट्रेनों का संचालन रोक दिया गया। नैनपुर जाने के लिए तैयार खड़ी पैसिंजर को भी खाली करा लिया गया। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
fire in coal wagon : जबलपुर मदनमहल स्टेशन की घटना, ट्रेनों का आवागमन रोका
ट्रैक ठप पड़ जाने के कारण आधा दर्जन ट्रेनों को डायवर्ट किया जा रहा है। देर रात तक सुधार व मरम्मत का काम जारी रहा। यह घटना सोमवार रात 9 बजे हुई। इससे रेलवे अमले में हडक़ंप मच गया। बताया गया है कि कोयला लोड मालगाड़ी को मदन महल स्टेशन पास करने के लिए सिग्नल दिया गया था। जो रफ्तार से आगे बढ़ रही थी, इसी दौरान ओचई लाइन टूटकर इंजन से उलझ गई। हल्के धमाके के साथ चिंगारी उठने से स्टेशन पर बड़ी संख्या में मौजूद यात्री दहशत में आ गए।
fire in coal wagon : दो बैगन के कोयले में आग
ओचई के शॉर्ट सर्किट से मालगाड़ी के दो बैगन के कोयले में आग लग गई। अफरा-तफरी का आलम यह था कि कई तो सामान स्टेशन पर ही छोडकऱ भागने लगे। रेलवे के अमले ने जल्दी ही मोर्चा संभाल लिया और भगदड़ को रोकने के लिए सुरक्षित निकलने का रास्ता बनाया। 15 मिनट में चारों प्लेटफार्म खाली कराए जाने के बाद आग बुझाने में पूरा अमला जुट गया।
fire in coal wagon : ट्रेनें रोकी
घटना के बाद मेन स्टेशन को सूचना देकर ट्रेनों को रोक दिया गया। गनीमत थी कि उस वक्त कोई ट्रेन मदन महल स्टेशन नहीं पहुंची। रेलवे सूत्रों के अनुसार प्लेटफार्म नंबर एक पर अमरावती एक्सप्रेस का 9.30 बजे आने का समय था तो वहीं प्लेटफार्म नंबर 4 नंबर पर अमरकंटक एक्सप्रेस को आना था। जिन्हें आउटर पर रोक दिया गया। वहीं, प्लेटफार्म नंबर तीन पर नैनुपर के लिए ट्रेन खडी हुई थी। इसमें बैठे यात्रियों को उतारकर खाली करा लिया गया था। कुछ ट्रेनों को जबलपुर मुख्य स्टेशन और आउटर पर रोक दिया गया।
fire in coal wagon : यह ट्रेनें डायवर्ट
अप एंड डाउन दोनों रेललाइन यातायात प्रभावित रहने के कारण गुजरने वाली कुछ रेलगाडिय़ों को परिवर्तित मार्ग से चलाए जाने का निर्णय लिया गया है।
रीवा – राजकोट एक्सप्रेस को कटनी से वाया कटनी-बीना-इटारसी होकर चलाने का निर्णय लिया गया है।
भागलपुर – सूरत एक्सप्रेस एवं दानापुर- सिकंदराबाद ट्रेन को कटनी से वाया कटनी-बीना-इटारसी होकर रवाना किया गया।
Hindi News / Jabalpur / fire in coal wagon : इंजन में फंसकर ओचएई लाइन टूटी, कोयले से लदी मालगाड़ी में लगी आग