घटना जिले के कुंडम थाना क्षेत्र की है। अभियोजन की कहानी के अनुसार 22 फरवरी 2022 की देर रात सुनावल बघराजी कुंडम निवासी कीरतलाल मेहरा ने अपनी पत्नी पुष्पलता के सिर पर रॉड मारकर हत्या कर दी। यह सारा दृश्य उसकी अबोध बच्ची ने देखा था। कीरतलाल ने अपने को बचाने के लिए तड़के साले रोहित उर्फ सोनू को फोन कर बताया कि उसकी बहन के सिर पर रॉड मारकर कोई अज्ञात व्यक्ति भाग गया है। पुष्पलता को गंभीर चोट आई है। सोनू ने घटना के बारे में पिता, मां और दूसरे जीजा को सूचना देकर सुनावल के लिए रवाना हुआ। घर पहुंचकर देखा कि बहन खून से लथपथ जमीन पर गिरी थी और कीरतलाल डरा-सहमा वहीं खड़ा था।
बेटी ने खोला राज
अतिरिक्त लोक अभियोजक कुक्कू दत्त ने पक्ष रखते हुए बताया कि सोनू ने जीजा से बात करने के बाद भांजी को सहलाया और घटना के बारे में पूछने लगा। अबोध बच्ची ने दो देखा था वह सब बयान कर दिया। तब सोनू ने घटना की सूचना कुंडम थाने को दी। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर कीरतलाल को गिरफ्तार कर लिया। जांच में पता चला कि पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता था, इसी के चलते उसने हत्या कर दी। बेटी की गवाही पर कीरतलाल पर हत्या का दोष सिद्ध पाया गया। कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाते हुए 500 रुपए का जुर्माना लगाया।