हाल ही में उजागर हुए दो मामले: कम मूल्य के नोटों पर ज्यादा फोकस
अन्य प्रदेशों पर नजर
दो मामले पकड़े जाने के बाद पुलिस की विभिन्न टीमें खुफिया तरीके से जांच में जुट गई है। पता लगाया जा रहा है कि आखिरकार शहर में नकली नोटों की खेप कहां से आ रही है। सूत्रों की मानें तो पुलिस की कुछ टीमें इस मामले की जांच के लिए प्रदेश के अन्य शहरों समेत अन्य प्रदेशों के लिए भी रवाना की गई हैं।
इन नकली नोटों की डिमांड अधिक
– पांच रुपए, दस रुपए, पचास रुपए, सौ रुपए और पांच सौ रुपए यहां से चलता है नकली नोटों का खेल
– नेपाल के विभिन्न शहरों से देश में आते हैं नकली नोट
– बंग्लादेश बार्डर के मालदा में नकली नोटों की बड़ी मंड़ी है।
– राजस्थान के भरतपुर स्थित ग्राम अजान में नकली नोट बनाए जाते हैं।
नकली नोट बनाने वाले एक गिरोह को पुलिस ने पकड़ा है। नकली नोट चलाने आए लोग पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। गोपनीय रूप से ऐसे लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है, जो इस प्रकार के फर्जीवाड़े में शामिल हैं।
– सिद्धार्थ बहुगुणा, पुलिस अधीक्षक