इंडिगो ने फिर से जारी किया शेड्यूल
25 अगस्त से शुरू हो सकती हैं दिल्ली-मुम्बई के लिए नई उड़ानें
एयर इंडिया की उड़ान भी होगी नियमित
दिल्ली जबलपुर दिल्ली के बीच एयर इंडिया की फ्लाइट सप्ताह में तीन दिन ही संचालित हो रही है। एयर इंडिया ने भी अपना नया शेड्यूल 25 अगस्त से ही जारी किया है, जिसमें वह फ्लाइट्स को पूर्व की तरह नियमित संचालित करने का दावा कर रहा है।
दो नई फ्लाइट्स शामिल
इंडिगो की ओर से 25 अगस्त से जो विमान सेवाएं शुरू की जा रही हैं, उसमें जबलपुर से दो नई उड़ाने शामिल हैं। इनमें जबलपुर दिल्ली और जबलपुर मुंबई उड़ान है। यह दोनों फ्लाइट्स मार्च के आखिरी सप्ताह में शुरू होनी थी, लेकिन लॉक डाउन के चलते इन्हें टाल दिया गया था।
बढ़ सकता है यात्रियों का ग्राफ
जानकारों की माने तो अगस्त के बाद फ्लायर्स के ग्राफ में इजाफा होगा। इसके चलते सभी विमान कंपनियां अपनी घरेलू उड़ानों को नियमित रूप से शुरू करने का विचार बना रहीं हैं। हालांकि यदि कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ा, तो संभवत: उड़ानों को फिर से टाला जा सकता है।