scriptDeath : तालाब में डूबे दो बालकों की मौत, दो नर्मदा में बहे | Death: Two children drowned in a pond, two swept away in Narmada | Patrika News
जबलपुर

Death : तालाब में डूबे दो बालकों की मौत, दो नर्मदा में बहे

बच्चों की लाशें सोमवार को मिलीं। उधर, नर्मदा के कालीघाट में नहा रहे दो दोस्त सोमवार दोपहर तेज बहाव में बह गए। देर शाम तक उनकी तलाश जारी रही, लेकिन उनका पता नहीं चला।

जबलपुरOct 08, 2024 / 04:03 pm

Lalit kostha

Death

Death

Death : जिले के मझगवां थाना अंतर्गत जोली गांव के पास स्थित तालाब में नहाने गए दो मासूम बालकों की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा। हादसा रविवार शाम का है, लेकिन बच्चों की लाशें सोमवार को मिलीं। उधर, नर्मदा के कालीघाट में नहा रहे दो दोस्त सोमवार दोपहर तेज बहाव में बह गए। देर शाम तक उनकी तलाश जारी रही, लेकिन उनका पता नहीं चला।
Death

Death : मझगवां के जोली गांव व कालीघाट की घटना

मझगवां पुलिस ने बताया कि जोली गांव निवासी शिवा तोमर (08) और शिवम गोंड (07) दोस्त हैं। वे रविवार दोपहर परिजन को बताए बिना नहाने तालाब गए थे। उन्होंने तालाब के किनारे कपड़े उतारे और नहाने लगे, तभी गहराई में डूब गए। देर शाम तक घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने तलाश शुरू की। तालाब के किनारे कपड़े और चप्पल देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने गुम इंसान का प्रकरण दर्ज किया। सोमवार सुबह उनके शव तालाब में उतराते मिले। सूचना पर पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शवों को बाहर निकलवाया। शिवा दूसरी और शिवम पहली कक्षा का छात्र था।
Death

Death : दोस्तों के साथ गए थे नहाने

ग्वारीघाट पुलिस ने बताया कि पंचशील टॉकीज मिलौनीगंज निवासी तुलाराम सूर्यवंशी का बेटा रोहित सूर्यवंशी (20) और मनोज सेन का बेटा पीयूष सेन (16) सोमवार दोपहर तीन अन्य दोस्तों के साथ बाइक से नर्मदा के गौरीघाट गए थे। वहां से सभी कालीघाट गए। पांचों दोस्त वहां नहा रहे थे। नहाते हुए रोहित और पीयूष गहराई में चले गए। पानी का बहाव अधिक होने के कारण वे बहने लगे। उन्हें बहता देख अन्य दोस्तों ने मदद के लिए आवाज लगाई, लेकिन मदद पहुंचने से पहले वे डूब गए। उनकी सूचना पर सीएसपी एचआर पांडे, थाना प्रभारी सक्तूराम मरावी और एएसआइ राजीव दुबे मौके पर पहुंचे। एसडीआरएफ टीम को भी बुलाया गया। देर शाम तक एसडीआरएफ की टीम, स्थानीय गोताखोर और नाविक रोहित और पीयूष की तलाश करते रहे, लेकिन उनका पता नहीं चला।

Hindi News / Jabalpur / Death : तालाब में डूबे दो बालकों की मौत, दो नर्मदा में बहे

ट्रेंडिंग वीडियो