scriptचुनाव से पहले कोरोना की एंट्री, कलेक्ट्रेट पहुंच गई पॉजिटिव अधिकारी, मची अफरा-तफरी | Corona entry before elections, positive officers reached Collectorate | Patrika News
जबलपुर

चुनाव से पहले कोरोना की एंट्री, कलेक्ट्रेट पहुंच गई पॉजिटिव अधिकारी, मची अफरा-तफरी

चुनाव से पहले कोरोना की एंट्री, कलेक्ट्रेट पहुंच गई पॉजिटिव अधिकारी, मची अफरा-तफरी
 

जबलपुरApr 13, 2024 / 03:41 pm

Lalit kostha

Corona entry before elections

Corona entry before elections

जबलपुर। लोकसभा चुनाव में ड्यूटी कटवाने के लिए आवेदन लेने के लिए नोडल अधिकारी कक्ष में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक अधिकारी ने संयुक्त कलेक्टर नदीमा शीरी को आवेदन दिया। शीरी ने जब उनसे ड्यूटी नहीं कर सकने का कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि वे कोरोना पॉजिटिव हैं। वे अपने साथ निजी लैब का लेबोरेटरी टेस्ट रिपोर्ट भी लेकर आई थीं। उनके ऐसा कहते ही कमरे में अफरा-तफरी मच गई। आसपास और कमरे में मौजूद लोग दहशत में आ गए। शीरी ने तत्परता से स्थिति संभालते हुए कहा कि वे इसकी जानकारी घर के सदस्य से भिजवा सकती थीं। उसके बाद अवकाश स्वीकृत करते हुए उन्होंने घर या अस्पताल में क्वारंटाइन होने की सलाह दी।

अब तक आ चुके हैं 24 सौ आवेदन, 600 को दी राहत , बीमारी, घर में शादी और छोटे बच्चों का दे रहे हवाला

 

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8wqtmi

प्रतिदिन 50-60 प्रकरण
जबलपुर. चुनाव ड्यूटी में असमर्थता को लेकर कर्मचारी प्रतिदिन कलेक्ट्रेट पहुंच रहे हैं। इनमें हार्ट, कैंसर, डायबिटीज और घर में शादी के अलावा छोटे बच्चों का हवाला देकर 24 सौ आवेदन निर्वाचन कार्यालय को मिले हैं। सभी प्रकरणों में विचार के उपरांत जरूरतमंदों को राहत मिल रही है, लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जो कि ड्यूटी से बचने के लिए बहाना बना रहे हैं, उन्हें ड्यूटी करने की सलाह दी जा रही है।

900 से ज्यादा को मिली है राहत
अब तक निर्वाचन कार्यालय के पास जिले के हर श्रेणी के अधिकारी एवं कर्मचारियों के 24 सौ आवेदन आ चुके हैं। उसमें बीमारी व अन्य कारणों से 600 लोगों को राहत दी गई। इसी प्रकार कुछ ऐसे कर्मचारी हैं जो कि चुनाव ड्यूटी में शामिल नहीं हैं। उन्होंने निर्वाचन कार्यालय से जरुरी कामों के लिए अवकाश का आवेदन दिया, उनमें 300 कर्मचारियों को अवकाश दिया गया है।

 

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8wqtmc

12 हजार कर्मचारी-अधिकारी की ड्यूटी
जिले में 19 अप्रेल को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान है। इसमें 12 हजार अधिकारी एवं कर्मचारियों को मतदान दलों के साथ-साथ अलग-अलग प्रकार के दायित्व दिए गए हैं। इनमें कुछ ऐसे हैं जो कि किसी गंभीर किस्म की बीमारी से पीडि़त हैं। या घर में बेटी-बेटी तथा भाई-बहन की शादी है। कुछ ऐसे भी आवेदन भी आए हैं जिनमें बताया गया कि पति और पत्नि दोनों की ड्यूटी चुनाव में लगा दी गई हैं, जबकि उनके घर में छोटे बच्चे हैं। ऐसे मामलों में राहत भी दी जा रही है।


चुनाव ड्यूटी से नाम कटवाने के लिए जिन अधिकारी और कर्मचारियों ने आवेदन किए हैं, यदि वे उपयुक्त कारण बता रहे हैं तो राहत दी जा रही है। कोरोना पॉजीटिव की ओर से दिया गया आवेदन संज्ञान में नहीं आया है। जानकारी लेकर उचित कार्रवाई की जाएगी।

दीपक सक्सेना, कलेक्टर

 

Hindi News / Jabalpur / चुनाव से पहले कोरोना की एंट्री, कलेक्ट्रेट पहुंच गई पॉजिटिव अधिकारी, मची अफरा-तफरी

ट्रेंडिंग वीडियो