कॉलेजों में कक्षाओं की जानकारी होगी सार्वजनिक, लगेंगे फ्लैक्स
पढ़ाई से जोड़े रखने के लिए छात्रों के वाट्सएप ग्रुप भी कक्षावार तैयार किए जाएंगे। ग्रुप के माध्यम से भी कक्षाओं के टाइम टेबिल की जानकारी छात्रों को शेयर करनी होगी। कॉलेजों को अपनी वेबसाइट में भी समय सारिणी अपलोड करनी होगी। शासकीय कॉलेज, अनुदान प्राप्त कॉलेज से लेकर अशासकीय कॉलेजों में यह व्यवस्था लागू की जा रही है।
क्लास से करना होगा कनेक्ट
प्राचार्य डॉ. आरएस चंडोक कहते हैं कि इसके पीछे मुख्य उद्देश्य छात्रों को सीधे कक्षाओं से कनेक्ट करना है। उन्हें यह भी बताना है कि किस समय पर किस विषय की कक्षाएं संचालित की जाएंगी ताकि छात्र का ध्यान कक्षाओं और पढ़ाई के प्रति हमेशा रहे। कॉलेजों की जिम्मेदारी भी बढे़गी। प्रोफेसर डॉ. बीएन त्रिपाठी कहते हैं कि कई बार छात्र एक दो पीरियड अटेंड करने के बाद गायब हो जाते हैं। यदि उन्हें चीजें सामने नजर आएंगी तो वे कक्षाओं के प्रति रुचि लेंगे वहीं प्रोफेसर भी कक्षाओं के समय पूरे समय मौजूद रहेंगे।
नई शिक्षा नीति के तहत छात्रों को कई नए विषयों को भी जोड़ा गया है। ऐसे में छात्रों को पढ़ाई से कनेक्ट करना बेहद आवश्यक है। इस तरह की यह व्यवस्था की जा रही है।
– डॉ. धीरेंद्र शुक्ल, ओएसडी, उच्च शिक्षा विभाग