scriptunion budget news : बजट 2020 टैक्स एक्सपर्ट बोले ये बजट अच्छे दिनों का पहला कदम- see video | Budget 2020 LIVE News: Income Tax Relief the first step for acche din | Patrika News
जबलपुर

union budget news : बजट 2020 टैक्स एक्सपर्ट बोले ये बजट अच्छे दिनों का पहला कदम- see video

बजट 2020: टैक्स एक्सपर्ट बोले ये बजट अच्छे दिनों का पहला कदम

जबलपुरFeb 01, 2020 / 04:09 pm

Lalit kostha

sitaraman_1.jpg

Budget 2020 LIVE News: Income Tax Relief first step for acche din aayenge

जबलपुर। केन्द्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आज केन्द्रीय बजट प्रस्तुत किया। उन्होंने एक ओर उद्यमियों को साधने की कोशिश की तो वहीं दूसरी ओर आम आदमी के बजट की चिंता को भी ध्यान में रखा। किसानों के लिए लंबे भाषण के साथ दर्जन भर घोषणाएं कर दीं। इसके अलावा शिक्षा में विदेशी निवेश की मंजूरी को भी हरी झंडी दे दी गई है। बजट को लेकर आम आदमी को जहां पहली नजर में लाभ मिलता दिखाई दे रहा है। तो करदाता को मिली छूट ने राहत प्रदान की है।
सुनिए टैक्स एक्सपर्ट क्या कहते हैं

टैक्स एक्सपर्ट एड. शिशिर नेमा ने इस बजट को अच्छे दिनों की शुरुआत का पहला कदम बताया है। उनका कहना है कि इस बजट से आम आदमी से लेकर स्टार्टअप करने वालों तक को साधने का प्रयास किया गया है। उद्यमियों के लिए भी कई तरह के लाभ देकर उन्हें आकर्षित करने का प्रयास किया गया है। सबसे ज्यादा नया टैक्स स्लैब करदाता को राहत देने वाला कहा जा सकता है।

Hindi News / Jabalpur / union budget news : बजट 2020 टैक्स एक्सपर्ट बोले ये बजट अच्छे दिनों का पहला कदम- see video

ट्रेंडिंग वीडियो