आपको बता दें कि ये मामला जबलपुर के गौरीघाट थाने का है। यहां पुलिस ने कार्रवाई करते हुए किराना दुकान के पीछे चल रहे जुए के फड़ से जुआं खेलते हुए करीब आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने सभी पकड़े गए जुआरियों को गिरफ्तार कर गौरीगाट थाने ले आई। यहां पकड़े गए लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाती इससे पहले ही भाजपा नेता और नगर महामंत्री रत्नेश सोनकर थाने पहुंच गए। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर भी काफी सवाल उठाए जाने लगे हैं।
यह भी पढ़ें- कांग्रेस की सरकार बनी तो होटल पर एक दिन मुफ्त मिलेगी चाय, अनोखा पोस्टर वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ने मचाया बवाल
भाजपा नगर महामंत्री रत्नेश सोनकर जुआरियों को छुड़ाने थाने पहुंच गए। जानकारी ये भी सामने आई है कि भाजपा नगर महामंत्री रत्नेश सोनकर थाने इसलिए भी गए थे क्योंकि पकड़े गए जुआरियों में से कई भाजपा नेता और कार्यकर्ता भी थे। इस मामले का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें गणेश मंदिर के पुजारी रामानुज तिवारी भी जुआरियों के साथ खड़े नजर आ रहे हैं। वहीं सूत्रों से ये भी पता चला है कि अब इस मामले में पुलिस राजनीतिक दबाव के चलते किसी तरह की जानकारी सार्वजनिक करने से बचती नजर आ रही है।