जनपद सीईओ ने जिला पंचायत सीईओ को लिखा पत्र
20 फरवरी को जनपद पंचायत शहपुरा के सिहोदा ग्राम पंचायत में विकास यात्रा निकाली गई थी और सभा भी हुई थी। यात्रा से पहले पंचायत सचिव महेंद्र पटेल को मुनादी कराकर लोगों को जुटाने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। उन्हें यह भी कहा गया था कि वे क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को सूचना देकर आमंत्रित करेंगे। अब भीड़ कम जुटने के मामले में जनपद सीईओ की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने जिला पंचायत सीईओ को पंचायत सचिव के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है।
केवल सरकारी कर्मचारी आए
जनपद सीईओ के पत्र के अनुसार विकास यात्रा के कार्यक्रम में आमजन नहीं पहुंचे। यहां तक सरकारी योजनाओं के हितग्राही भी नहीं पहुंचे। केवल शिक्षक व दूसरे सरकारी कर्मचारी ही उपस्थित रहे। स्थानीय जनप्रतिनिधि भी इससे दूर रहे। पत्र में यह भी कहा गया है कि भीड़ नहीं जुटने से जिला पंचायत अध्यक्ष और पूर्व विधायक ने अप्रसन्नता जाहिर की है।
विधायक का तंज, विकास ही नहीं तो काहे की यात्रा
सिहोदा ग्राम पंचायत बरगी विधानसभा क्षेत्र में आती है। यहां से कांग्रेस के संजय यादव विधायक हैं। उन्होंने पंचायत सचिव पर कार्रवाई के लिए अनुशंसा किए जाने पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा ने विकास ही नहीं किया है, तो फिर लोग उनकी यात्रा को देखने क्यों आएं?