scriptBargi Dam : बरगी बांध के शाम 5 बजे खुलेंगे और गेट, जल स्तर 420.35 मीटर | Bargi Dam: More gates of Bargi dam opened at 5 pm, current water level reached 420.35 meters | Patrika News
जबलपुर

Bargi Dam : बरगी बांध के शाम 5 बजे खुलेंगे और गेट, जल स्तर 420.35 मीटर

Bargi Dam : बरगी बांध के और गेट खुलेंगे, वर्तमान जल स्तर पहुंचा 420.35 मीटर, बान्ध का लेवल 421m के ऊपर होने पर जल की आवक अनुसार गेट बढाए जायेंगे।

जबलपुरAug 03, 2024 / 02:47 pm

Lalit kostha

Bargi Dam

Bargi Dam

Bargi Dam Gate Open : जिले के बरगी बांध का जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है। कैचमेंट क्षेत्र जबलपुर, मंडला, डिंडौरी में हुई बारिश के कारण पानी 24 घंटे में 308 मिलियन घन मीटर बढ़ गया है। अभी डैम का जल स्तर 420.35 मीटर है। कैचमेंट एरिया में 73.46 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई। बांध का जल स्तर 421 मीटर से ज्यादा होने पर जल की निकासी 1007 क्यूमेक बढ़ाई जा सकती है। अभी डैम के 7 गेट औसतन 1.07 मीटर खुले हुए हैं।

Bargi Dam : सूचना बरगी बांध

आज 3/8/24 प्रात: 6 बजे बान्ध का लेवल 420.45m है, Live capacity 2576mcm, 81% भर गया है।*जल आवक कम होकर अभी 2166 घन मीटर/सेकण्ड है। * अभी 7 गेटों से 1007 घन मीटर/सेकण्ड जल छोड़ा जा रहा है।
बान्ध का लेवल 421m के ऊपर होने पर जल की आवक अनुसार गेट बढाए जायेंगे।
कार्यपालन यंत्री बरगी बांध अजय सूरे ने बताया कि शनिवार 3 अगस्त को दोपहर 12 बजे बांध का जल स्तर 420.55 पहुँच गया है और बांध 82 प्रतिशत भर चुका है। वर्तमान में बांध में 2 हजार 166 क्युमेक पानी प्रवेश कर रहा है । श्री सूरे ने बताया कि अतिवर्षा की संभावना को देखते हुए आज शनिवार की बांध के शाम 5 बजे 7 गेटों को बढ़ाते हुए 9 गेट खोले जायेंगे । इनकी औसत उँचाई 1.72 मीटर होगी और इनसे 2180 घन मीटर प्रति सेकण्ड जल की निकासी होगी ।
कार्यपालन यंत्री
बरगी बांध

Monsoon Alert, narmada overflow
Monsoon Alert, narmada overflow

Bargi Dam : अभी सात गेट खुले, गौरीघाट नाग मंदिर के गुम्बद तक पहुंचीं नर्मदा

बांध कंट्रोल रूम की टीम के अनुसार कैचमेंट एरिया में हो रही बारिश पर लगातार नजर रखी जा रही है। जल स्तर को सुरक्षित सीमा तक बनाए रखने के लिए डैम के कुछ और गेट खोले जा सकते हैं। इससे नर्मदा तटों में पानी बढ़ जाएगा।

Bargi Dam : फुहारों से आई ठंडक

शहर में शुक्रवार को सुबह से लेकर सारा दिन सूर्यदेव बादलों की ओट में छिपे रहे। दिन भर रुक रुककर फुहारें पड़ीं। इससे वातावरण में ठंडक आई। 24 घटों के दौरान जबलपुर जिले मे 7.3 मिमी वर्षा दर्ज की गई। इस सीजन में वर्षा का आंकड़ा 708.2 मिमी (27.8 इंच ) पहुंच गया। अधिकतम तापमान शुक्रवार को 28.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह सामान्य से दो डिग्री कम था।
बान्ध का लेवल 421m के ऊपर होने पर जल की आवक अनुसार गेट बढाए जायेंगे।

Bargi Dam : तापमान में ज्यादा फेरबदल होने की संभाव

वहीं, रात का न्यूनतम तापमान 24.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह सामान्य रहा। शनिवार को भी तापमान में ज्यादा फेरबदल होने की संभावना नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्र एवं उससे लगे बांग्लादेश पर हवा के ऊपरी भाग में बना चक्रवात अब कम दबाव के क्षेत्र में परिवर्तित हो गया है। दक्षिणी गुजरात से लेकर केरल तक द्रोणिका बनी हुई है । इन सभी मौसम प्रणालियोें के असर से शनिवार को जबलपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है।
monsoon
monsoon

Bargi Dam : मजबूत सिस्टम सक्रिय, आज फिर हो सकती है झमाझम बारिश

अलग-अलग स्थानों पर बनी चार मौसम प्रणालियों के कारण शहर में बारिश हो रही है। शुक्रवार को भी जबलपुर जिले में रूक रुककर रिमझिम वर्षा हुई। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को जबलपुर सहित संभाग के जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।

Bargi Dam : निचले इलाकों में नहीं जाने का अलर्ट

नर्मदा नदी के तटवर्ती क्षेत्रों, निचले इलाकों में न जाने लोगों से अपील की गई है। गौरीघाट, तिलवाराघाट, लम्हेटाघाट, पंचवटी घाट जैसे तटों पर मुनादी की गई। हालांकि सेल्फी और रील्स की जुगत में लोग खतरनाक स्पॉट पर पहुंच रहे हैं। कुछ लोगों ने पूजन सामग्री की दुकान लगा रखी है। पिछले सप्ताह नर्मदा का जल स्तर बढ़ने पर गौरीघाट व भेड़ाघाट में दुकानदारों को काफी नुकसान हुआ था। भेड़ाघाट में शिल्पियों का बनाया सजावट का सामान बह गया था।

Hindi News / Jabalpur / Bargi Dam : बरगी बांध के शाम 5 बजे खुलेंगे और गेट, जल स्तर 420.35 मीटर

ट्रेंडिंग वीडियो