जिला खाद्य विभाग ने राशन के सभी दुकान संचालकों को चालू माह जुलाई का राशन वितरण करते समय लाभार्थियों के परिवार के समस्त सदस्यों के आधार पीओएस मशीन के माध्यम से फीड करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए राशन दुकानें सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक खोली जाएंगी।
जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी ने पिछले छह माह से राशन लेने वाले लाभार्थियों की सूची सत्यापित कर अध्यक्ष व विक्रेता के हस्ताक्षरयुक्त के साथ दुकान की सील लगाकर संबंधित सहायक व कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को तत्काल उपलब्ध कराने को भी कहा है।
बता दें कि जून में ही वन नेशन वन राशन कार्ड योजना लागू की गई है। इसके तहत नए राशन कार्ड से आधार को लिंक कराना अनिवार्य कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि इससे कोटेदारों की कालाबाजारी और मुनाफाखोरी पर अंकुश लग सकेगा।