फेसबुक पर दोस्ती, घरवालों की मर्जी के बिना शादी
पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत में 25 साल की पीड़ित पत्नी रितिका (बदला हुआ नाम) ने बताया कि फेसबुक के जरिए उसकी दोस्ती 50 साल के राजवीर (बदला हुआ नाम) से हुई थी। दोस्ती प्यार में बदल गई और फिर उसने परिवारवालों की मर्जी के खिलाफ जाकर जुलाई 2021 में राजवीर से शादी कर ली। शादी के कुछ दिन बाद ही रितिका के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसकी उसने कल्पना भी नहीं की थी। पति राजवीर ने पत्नी रितिका को अननेचुरल तरीके से शारीरिक तौर पर परेशान करना शुरु कर दिया। शुरुआत में रितिका ने पति की हरकतों को नजर अंदाज किया लेकिन जब पति की हरकतें बढ़ने लगी तो उसने पति से इस संबंध में बात की।
मोहब्बत में रोड़ा बना पति तो पत्नी ने चाय में दे दिया जहर
अननेचुरल संबंध बनाने से हो गई परेशान
पीड़िता रितिका ने बताया कि पति राजवीय उसके साथ अननेचुरल संबंध बनाता था। पहले तो उसने पति को समझाने की कोशिश की लेकिन राजवीर नहीं माना और जब वो ज्यादा ही परेशान करने लगा तो रितिका ने परेशान होकर उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। मदन महल थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर पति के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
देखें वीडियो- ये कैसी गुंडागर्दी ! पेशाब करने पर बुजुर्ग की पिटाई