script50 साल का पति बनाता है अननेचुरल संबंध, थाने पहुंची 25 साल की पत्नी | 50 year old husband have unnatural relation with 25 years younger wife | Patrika News
जबलपुर

50 साल का पति बनाता है अननेचुरल संबंध, थाने पहुंची 25 साल की पत्नी

फेसबुक पर हुए प्यार के बाद घरवालों की मर्जी के खिलाफ 25 साल की लड़की ने 50 साल के अधेड़ से की थी शादी..

जबलपुरJan 30, 2022 / 08:13 pm

Shailendra Sharma

jabalpur.jpg

जबलपुर. जबलपुर में एक 25 साल की नवविवाहिता ने अपने अधेड़ उम्र के पति के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पत्नी का आरोप है कि शादी के बाद से ही पति उसके साथ अननेचुरल संबंध बनाता है। कई बार पति को समझाने की कोशिश की लेकिन नहीं माना। पति की हरकतों से पत्नी इतनी परेशान हो चुकी है कि अब उसने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर उसके पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

 

फेसबुक पर दोस्ती, घरवालों की मर्जी के बिना शादी
पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत में 25 साल की पीड़ित पत्नी रितिका (बदला हुआ नाम) ने बताया कि फेसबुक के जरिए उसकी दोस्ती 50 साल के राजवीर (बदला हुआ नाम) से हुई थी। दोस्ती प्यार में बदल गई और फिर उसने परिवारवालों की मर्जी के खिलाफ जाकर जुलाई 2021 में राजवीर से शादी कर ली। शादी के कुछ दिन बाद ही रितिका के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसकी उसने कल्पना भी नहीं की थी। पति राजवीर ने पत्नी रितिका को अननेचुरल तरीके से शारीरिक तौर पर परेशान करना शुरु कर दिया। शुरुआत में रितिका ने पति की हरकतों को नजर अंदाज किया लेकिन जब पति की हरकतें बढ़ने लगी तो उसने पति से इस संबंध में बात की।

 

यह भी पढ़ें

मोहब्बत में रोड़ा बना पति तो पत्नी ने चाय में दे दिया जहर



अननेचुरल संबंध बनाने से हो गई परेशान
पीड़िता रितिका ने बताया कि पति राजवीय उसके साथ अननेचुरल संबंध बनाता था। पहले तो उसने पति को समझाने की कोशिश की लेकिन राजवीर नहीं माना और जब वो ज्यादा ही परेशान करने लगा तो रितिका ने परेशान होकर उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। मदन महल थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर पति के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

देखें वीडियो- ये कैसी गुंडागर्दी ! पेशाब करने पर बुजुर्ग की पिटाई

https://www.dailymotion.com/embed/video/x87emqm

Hindi News / Jabalpur / 50 साल का पति बनाता है अननेचुरल संबंध, थाने पहुंची 25 साल की पत्नी

ट्रेंडिंग वीडियो