scriptCorona Alert : जबलपुर में कोरोना से 10वीं मौत, आरपीएफ कांस्टेबल सहित चार और संक्रमित मिले | 10th death from corona in Jabalpur 4 more Corona Infected Found | Patrika News
जबलपुर

Corona Alert : जबलपुर में कोरोना से 10वीं मौत, आरपीएफ कांस्टेबल सहित चार और संक्रमित मिले

अधारताल निवासी 73 वर्षीय वृद्ध ने उपचार के दौरान तोड़ा दम

जबलपुरJun 01, 2020 / 08:02 pm

abhishek dixit

Coronavirus: गुजरात में कोरोना से 24 घंटे में 20 की मौत

Coronavirus: गुजरात में कोरोना से 24 घंटे में 20 की मौत

जबलपुर. शहर में नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में भर्ती 73 वर्षीय कोरोना संक्रमित वृद्ध की उपचार के दौरान मौत हो गई। कोरोना से शहर में यह 10वीं मौत है। इसके साथ ही सोमवार को एक रेल पुलिस कर्मी सहित चार नए कोरोना संक्रमित मिले। मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब और एनआईआरटीएच से मिली नमूनों की जांच रिपोर्ट में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है। संक्रमितों में आरपीएफ का 28 वर्षीय कांस्टेबल, 36 वर्षीय महिला, 45 वर्षीय निजी सफाई कर्मी और रेलवे स्टेशन पर काम करने वाला 54 वर्षीय व्यक्ति शामिल है। सभी को कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया है।

25 मई को वृद्ध की रिपोर्ट आई थी पॉजिटिव
अधारताल के रवींद्र नगर निवासी 73 वर्षीय वृद्ध को सांस लेने में समस्या के साथ गम्भीर स्थिति में 24 मई को मेडिकल में भर्ती किया गया था। 25 मई को नमूने की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। तब से कोविड वार्ड में वृद्ध का उपचार किया जा रहा था। वे खांसी, गले में खराश और बुखार से पीडि़त थे। उन्हें कई वर्षों से मधुमेह और अनियंत्रित रक्तचाप की समस्या थी। जांच में दोनों फेफड़ों में निमोनिया का संक्रमण और मधुमेह की जटिलता से ग्रसित मिले थे।

करीब सात दिन तक वृद्ध ने कोरोना और अन्य बीमारियों से संघर्ष किया। फेफड़ों का संक्रमण बढ़ जाने के कारण उन्हें ऑक्सीजन चिकित्सा के साथ पहले बाईपैप थेरपी और फिर वेंटिलेटर चिकित्सा दी गई। इसके बाद भी संक्रमण का असर बढ़ते जाने से उनके हृदय, किडनी सहित अन्य अंगों ने काम करना बंद कर दिया। मल्टीऑर्गन फेल्यर होने से उनकी 31 मई को रात करीब 11.35 बजे मौत हो गई।

Hindi News / Jabalpur / Corona Alert : जबलपुर में कोरोना से 10वीं मौत, आरपीएफ कांस्टेबल सहित चार और संक्रमित मिले

ट्रेंडिंग वीडियो