इटारसी

रेलवे स्टेशन पर डिलेवरी, प्लेटफॉर्म पर पैदा हुआ बेटा

ट्रेन में हुई प्रसव पीड़ा, अस्पताल ले जाने से पहले ही स्टेशन पर दिया बेटे को जन्म..

इटारसीAug 15, 2020 / 09:30 pm

Shailendra Sharma

इटारसी. इटारसी रेलवे स्टेशन पर उस वक्त नवजात की किलकारियों से गूंज उठा जब एक महिला ने स्टेशन पर ही बच्चे को जन्म दे दिया। महिला को प्रसव पीड़ा होने पर पति ट्रेन से उतारकर अस्पताल ले जा रहा था लेकिन इसी दौरान दर्द बढ़ गया और फिर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर चार पर महिला की डिलेवरी करानी पड़ी। स्टेशन पर मौजूद महिला सफाईकर्मियों ने महिला की डिलेवरी कराई। जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ्य हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

भोपाल से नरसिंहपुर जा रही थी महिला
जिस महिला ने स्टेशन पर बच्चे को जन्म दिया है वो नरसिंहपुर जिले की रहने वाली है। महिला शनिवार शाम को जनशताब्दी एक्सप्रेस से भोपाल से नरसिंहपुर जा रही थी लेकिन इसी दौरान उसे प्रसव पीड़ा हुई। ट्रेन के इटारसी पहुंचने पर पति ठाकुर दास उसे लेकर स्टेशन पर उतरा और अस्पताल ले ही जा रहा था तभी महिला को तेज दर्द होने लगा। पति ठाकुर दास ने प्लेटफॉर्म पर मौजूद पुलिस जवान को इसकी सूचना दी जिसके बाद महिला को पहले तो प्लेटफॉर्म चार पर ही बने एक चबूतरे पर लिटाया गया। इसी दौरान स्टेशन की महिला सफाईकर्मचारी वहां पहुंच गईं जिन्होंने कपड़े से चबूतरे को ढंका। डॉक्टर्स को भी सूचना दी गई और फिर वहीं पर महिला की डिलेवरी कराई गई। महिला ने बेटे को जन्म दिया है।

पिता ने दिया रेलवे स्टाफ और सफाईकर्मचारियों का धन्यवाद
महिला के पति ठाकुरदास ने बेटे के जन्म के बाद रेलवे के स्टाफ, डॉक्टर्स नर्स और महिला सफाईकर्मचारियों का दिल से शुक्रिया अदा किया। मौके पर DSS राजेश शर्मा, HI प्रगति गुप्ता व सुपरवाइडर विक्रम डागोरिया, सफाई कर्मचारी इंद्रा बाई, मधु, सुशीळा बाई, नामदि केवट, उमा राठौड़, क्षमा और सरोज बाई मौजूद थीं जिन्होंने महिला की डिलेवरी कराने में मदद की।

Hindi News / Itarsi / रेलवे स्टेशन पर डिलेवरी, प्लेटफॉर्म पर पैदा हुआ बेटा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.